पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू के अवैध खनन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को 19 बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से बालू लदे कई बड़े और छोटे नाव को भी जब्त किया गया. दानापुर डीएसपी टू के नेतृत्व में बिहटा थाना की पुलिस ने बालू के अवैध खनन को लेकर यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया.
बिहटा में 19 लोग गिरफ्तार. (ETV Bharat) "बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटीया सोन नदी के बकास क्षेत्र में अवैध बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो अवैध खनन कर रहे थे."- पंकज मिश्रा, दानापुर डीएसपी टू
पुलिस हिरासत में गिरफ्तार अपराधी. (ETV Bharat) 11 नाव जब्त किया गयाः डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि मौके से बालू लदे कुल 11 नाव को जब्त किया गया. जिसमें 6 बड़ा नाव और 5 मशीन लगी नाव शामिल है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कई नाव के मालिक भी हैं. ये सभी पटना के अलावा आसपास के जिले के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से या फिर किसी व्यक्ति के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. बिहटा के नेउरा थाना की पुलिस ने भी बालू ओवरलोड मामले में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है.
बिहटा पुलिस की कार्रवाई. (ETV Bharat) पहले भी हुई है कार्रवाई: गौरतलब हो कि बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद और पथलौटिया बालू घाट पर आए दिन बालू के अवैध खनन को लेकर बालू माफिया के द्वारा फायरिंग भी की जाती है. कई लोगों की हत्या भी अब तक हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन कार्रवाई करती है, लेकिन बालू माफिया और उनके गुर्गे फिर से इस धंधे में लिप्त हो जाते हैं. इससे पहले भी बालू अवैध खनन को लेकर बिहटा थाना की पुलिस के द्वारा दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंःबालू माफियाओं पर पटना पुलिस का कसा शिकंजा, अवैध खनन और रंगदारी मामले में 54 गिरफ्तार - illegal sand mining