पटनाःनिर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर पूर्णिया लोकसभा सीट से जीत दर्ज करनेवाले नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली रवाना होने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के टिकट बंटवारे में सामंजस्य होता तो महागठबंधन की स्थिति बहुत मजबूत होती.
'आम जनता की जीत है':पप्पू यादव ने कहा कि "पूर्णिया में उनकी जीत आम जनता की जीत है. पूर्णिया की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है और अहंकार की हार हुई है. पूर्णिया की जनता को हम धन्यवाद देते हैं कि ऐसी स्थिति में भी उन्होंने हमारा साथ दिया और दिल्ली तक भेजने का काम किया है. हम जनता की आशाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे."
'बिहार में टिकट बंटवारा महंगा पड़ा': पप्पू यादव ने कहा कि "इंडी गठबंधन ने जिस तरह से बिहार में टिकट का बंटवारा किया वो मंहगा पड़ा है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में जिस तरह से गठबंधन ने आपस में सामंजस्य बैठाकर टिकट का बंटवारा किया उनकी जीत हुई.लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने का हमें बहुत अफसोस है."
नीतीश-चिराग को दी सलाहःनवनिर्वाचित सांसद ने कहा "NDA की सरकार में नीतीश कुमार और चिराग जी हैं. हम उन लोगों से कहना चाहेंगे कि वे बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार से बात करें. पूरे देश में जातीय जनगणना हो.उसके साथ-साथ आरक्षण की सीमाएं जिस तरह से बिहार में बढ़ाई गईं इसी तरह पूरे देश में आरक्षण की सीमा पर काम हो. बिहार किस तरह से आगे बढ़े, इसको लेकर निश्चित तौर पर नीतीश कुमार और चिराग पासवान को सरकार में रहकर काम करना चाहिए."