बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अप्रैल में ही पारा पहुंचा 40 के पार, जनजीवन हुआ लाचार, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज बरतें सावधानी - Heat Wave in Bihar - HEAT WAVE IN BIHAR

HOT HOT APRIL: अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बिहार की बात करें तो यहां अप्रैल के महीने में सामान्य से 2 से तीन डिग्री अदिक दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार जा चुका है. ऐसे में इस गर्मी से बचाव के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, आप भी जान लीजिए !

HOT HOT APRIL
HOT HOT APRIL

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 8:17 PM IST

HOT HOT APRIL

पटनाः बिहार में इस बार गर्मी तमाम रिकार्ड तोड़नेवाली है. अप्रैल महीने में जिस प्रकार सूरज तपरहा है और अपनी तपिश से लोगों को सता रहा है, लोग अभी से मई और जून के महीने की गर्मी के बारे में सोचकर परेशान-हलकान हो रहे हैं. मौसम विज्ञान के कहना है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी ज्यादा पड़ रही है. जाहिर है इस गर्मी में सभी लोगों को पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है.

अप्रैल में सामान्य से अधिक तापमानः बिहार में अप्रैल के महीने में इस बार तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आनेवाले दिनों में ये गर्मी और सताएगी. हालांकि अगले दो से तीन दिनों में कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

प्रशांत महासागर में अल नीनो और पश्चिमी विक्षोभ का असरःमौसम विज्ञान केंद्र के डाटा एनालिस्ट कुमार गौरव ने बताया कि "प्रदेश में फिलहाल दो चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के पास समुद्र तल से औसत 3.8 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में स्थित है. इसके अलावा एक और चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है."

कई जिलों में बारिश की संभावनाःकुमार गौरव ने बताया कि "इन मौसमी कारकों के संयुक्त प्रभाव के साथ-साथ पूर्वा और पछुआ हवा के सम्मिश्रण होने के कारण निचले वायुमंडल की आर्द्रता में वृद्धि हो रही है. इसके प्रभाव से अगले 24 से 36 घंटे के दौरान पटना, गया, नवादा सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने और गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है."

गर्मी में रहें सावधान !: भीषण गर्मी को देखते हुए IGIMS, पटना के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि "इस मौसम में ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अत्यधिक गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और इसके कारण ब्रेन स्ट्रोक के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसके अलावा इस मौसम में किडनी के मरीजों को विशेष सावधानी की जरूरत है."

"घर से निकलें तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकलें और साथ में पानी का बोतल जरूर रखें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें और इसके लिए मौसमी फलों का सेवन करें. इसके अलावा तेज धूप में यदि सड़क पर चल रहे हैं तो आंखों पर धूप का गहरा इंपैक्ट होता है और आंखों के इंफेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि सनग्लास का इस्तेमाल करें. दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से परहेज करें."डॉ मनीष मंडल, डिप्टी डायरेक्टर, IGIMS

ये भी पढ़ेंःगर्मी का कहर जारी, IMD का हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना - Meteorological Department Warns

ABOUT THE AUTHOR

...view details