पटनाःवक्फ बोर्ड बिल को लेकर देश के साथ-साथ बिहार में भी जमकर सियासत हो रही है. विपक्ष इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रहा है तो जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष को जमकर फटकार लगाई थी. ललन सिंह के रुख को लेकर मुस्लिम नेता जेडीयू से नाराजगी जता रहे हैं और इसे सीएम नीतीश तक पहुंचा भी दिया है. ऐसे में नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को दी है.
'मुसलमानों को नहीं होने देंगे नुकसान':मुस्लिम नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी लेने के बाद मंत्री जमा खान पूरी तरह सक्रिय हैं और लगातार बैठक कर रहे हैं.जमा खान लगातार शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य मुस्लिम संगठनों के नेताओं के संपर्क में हैं. पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा वो सीएम नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ भी कई मुस्लिम नेताओं की बैठक हुई है.
"देश और बिहार में जब मुद्दा आया तब मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाया था. सीएम ने तमाम मुस्लिम संगठनों के नेताओं को भी बुलाया और उनसे पूछा कि क्या आपको दिक्कत है ? बैठक में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बिहार में हम कुछ भी ऐसा नहीं होने देंगे जिससे मुस्लिम को नुकसान हो . मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बिहार में भाईचारा बना रहेगा. हिंदू मुस्लिम के बीच ऐसा कुछ भी नहीं होने देंगे. उन्होंने दिल्ली बातचीत की. जेपीसी में भी उन मुद्दों को रखवाया जिस पर आपत्ति थी."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
'बातचीत लगातार जारी है': मंत्री जमा खान ने कहा कि कमेटी बनी है. कमेटी की बैठक भी हुई है और आगे भी होगी. लगातार बातचीत चल रही है.हमारे नेता इसमें लगे हुए हैं कि देश और प्रदेश में वक्फ बोर्ड विधेयक के कारण किसी को नुकसान न हो.
जमा खान ने कहा कि ललन सिंह ने भी बैठक की है.