बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुसलमानों को नहीं होने देंगे नुकसान', वक्फ बोर्ड बिल पर CM नीतीश कुमार ने दिया भरोसा - WAQF BOARD BILL - WAQF BOARD BILL

JAMA KHAN ON WAQF BOARD BILL: बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा है कि वक्फ बोर्ड बिल को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि मुसलमानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और बिहार में भाईचारा पूरी तरह कायम रहेगा, पढ़िये पूरी खबर

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 3:52 PM IST

वक्फ बोर्ड बिल पर सियासत जारी (ETV BHARAT)

पटनाःवक्फ बोर्ड बिल को लेकर देश के साथ-साथ बिहार में भी जमकर सियासत हो रही है. विपक्ष इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रहा है तो जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष को जमकर फटकार लगाई थी. ललन सिंह के रुख को लेकर मुस्लिम नेता जेडीयू से नाराजगी जता रहे हैं और इसे सीएम नीतीश तक पहुंचा भी दिया है. ऐसे में नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को दी है.

'मुसलमानों को नहीं होने देंगे नुकसान':मुस्लिम नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी लेने के बाद मंत्री जमा खान पूरी तरह सक्रिय हैं और लगातार बैठक कर रहे हैं.जमा खान लगातार शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य मुस्लिम संगठनों के नेताओं के संपर्क में हैं. पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा वो सीएम नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ भी कई मुस्लिम नेताओं की बैठक हुई है.

"देश और बिहार में जब मुद्दा आया तब मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाया था. सीएम ने तमाम मुस्लिम संगठनों के नेताओं को भी बुलाया और उनसे पूछा कि क्या आपको दिक्कत है ? बैठक में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बिहार में हम कुछ भी ऐसा नहीं होने देंगे जिससे मुस्लिम को नुकसान हो . मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बिहार में भाईचारा बना रहेगा. हिंदू मुस्लिम के बीच ऐसा कुछ भी नहीं होने देंगे. उन्होंने दिल्ली बातचीत की. जेपीसी में भी उन मुद्दों को रखवाया जिस पर आपत्ति थी."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

'बातचीत लगातार जारी है': मंत्री जमा खान ने कहा कि कमेटी बनी है. कमेटी की बैठक भी हुई है और आगे भी होगी. लगातार बातचीत चल रही है.हमारे नेता इसमें लगे हुए हैं कि देश और प्रदेश में वक्फ बोर्ड विधेयक के कारण किसी को नुकसान न हो.
जमा खान ने कहा कि ललन सिंह ने भी बैठक की है.

"ललन सिंह ने भी सभी को बुलाकर पूछा है कि क्या आपत्ति है और जेपीसी की कमिटी के लोगों से भी इस पर बातचीत की है. हमारे नेता के निर्देश पर सब कुछ हो रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि ऐसा नहीं होने देंगे कि भाईचारा बिगड़े."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

'अतिक्रमण हटाने के निर्देश': बिहार में वक्फ बोर्ड की स्थिति को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि हम लोगों ने बैठक की है. कई जगह अतिक्रमण पाया गया है सभी डीएम को इसे हटाने निर्देश दिया गया है. हम लोग वक्फ बोर्ड की जमीन पर स्कूल और कई संस्थान का निर्माण करवा रहे हैं.काम तेजी से चल रहा है.

फिलहाल जेपीसी में भेजा गया है बिलः बता दें कि 8 अगस्त को केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया था. इस बिल पर बहस के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई थी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिल के समर्थन में जोरदार दलील दी थी और विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाए थे. फिलहाल बिल जेपीसी में है और इस पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःवक्फ संशोधन बिल बढ़ाने वाला है JDU की मुश्किल, 17% मुस्लिम वोटबैंक के लिए अब क्या करेंगे सीएम नीतीश? - Waqf Amendment Bill 2024

'वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में JDU', लोकसभा में विपक्ष पर बरसे ललन सिंह - Waqf Act Amendmentबिहार वक्फ बोर्ड के पास है 25 हजार बीघा जमीन, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए बेहद गंभीर आरोप - Waqf Board Amendment Bill

ABOUT THE AUTHOR

...view details