बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव और पूर्व IPS किशोर कुणाल का निधन - KISHORE KUNAL PASSED AWAY

पटना हनुमान मंदिर न्याय समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. रविवार की सुबह आर्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया.

Kishore Kunal Passed Away
किशोर कुणाल का निधन (Social Media)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 11:57 AM IST

पटना:बिहार का प्रसिद्ध पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल आचार्य किशोर कुणाल राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे. रविवार की सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है.

कार्डियक अरेस्ट से निधन: 74 साल के किशोर कुणाल को रविवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. निधन के बाद बिहार के नेताओं ने शोक जताया. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया.

नेताओं ने जताया शोक: इसके साथ ही पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पशुपति पारस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, शाहनवाज हुसैन ललन सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान आदि ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया.

किशोर कुणा का पैतृक गांव: किशोर कुणाल मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के बरुराज के रहने वाले थे. इनका जन्म 10 अगस्त 1950 में हुआ था. स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज में हुई. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया. 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया.

1972 में आईपीएस बने: 1972 में किशोर कुणाल ने भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास की. 1972 में गुजरात कैडर के लिए चयन हुआ. उनकी पहली पोस्टिंग आनंद(गुजरात) में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई. 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए.

किशोर कुणाल (ETV Bharat)

बिहार में भी सेवा दिए: गुजरात कैडर के बाद किशोर कुणाल बिहार कैडर में भी अपना योगदान दिए. 1983 किशोर कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. 2001 में वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लिया. नौकरी से रिटायरमेंट के बाद 2000 ईस्वी में उन्हें दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था. 2004 तक पद पर बने रहे.

धार्मिक न्यास ट्रस्ट से जुड़े: आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास ट्रस्ट से जुड़े. उन्होंने महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू करवाया और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ. 2 वर्षों में मंदिर का स्वरूप बदला. धीरे-धीरे बिहार ही नहीं देश में भी सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ाने वाले मंदिरों में शामिल हो गया. उसके बाद महावीर मंदिर ने अनेक संस्थाओं के निर्माण का जिम्मा उठाया जो समाज के हित से जुड़ा हुआ था.

परिवार के साथ किशोर कुणाल (ETV Bharat)

मंदिर के कई संस्थान:किशोर कुणाल पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव बने. महावीर मंदिर में कई बड़े संस्थानों का कार्य प्रारंभ किया. महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की गई. कंकरबाग में महावीर आरोग्य संस्थान अस्पताल शुरू करवाया और इसके परिसर में महावीर नेत्रालय की स्थापना की गई.

चंपारण में सबसे बड़ा मंदिर:बिहार महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव के रूप में उनके नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण शुरू हुआ. उन्होंने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कंबोडिया में 12वीं सदी के अंगकोर वाट मंदिर से भी बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है. यह बिहार के लिए एक प्रसिद्ध मंदिर होगा.

किशोर कुणाल की चर्चित पुस्तक: किशोर कुणाल द्वारा लिखी पुस्तक "दमन तक्षकों का" बहुत ही चर्चित रहा. इस पुस्तक में उन्होंने बॉबी हत्याकांड को किस तरीके से दबाने का प्रयास किया गया इस पूरी घटना का जिक्र किया था. इस पुस्तक के आने के बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा का विषय बन गया.

परिवार के साथ किशोर कुणाल (ETV Bharat)

अयोध्या राम मंदिर से भी जुड़े: आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या में बने राम मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े थे. अयोध्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए निर्णय के बाद सबसे पहले डोनेशन का 10 करोड़ का चेक किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से अयोध्या मंदिर ट्रस्ट को दिया था. इसके साथ भगवान राम की प्रतिमा के लिए सोने का धनुष भी दिया गया.

बहू शांभवी चौधरी सांसद: बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल किशोर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के समधी हैं. किशोर कुणाल के पुत्र साइन कुणाल की पत्नी शांभवी चौधरी बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.

ये भी पढ़ेंः

रामलला को सोने का तीर-धनुष भेंट करेगा पटना का महावीर मंदिर, 10 करोड़ की सहायता राशि भी दी

तिरुपति लड्डू विवाद: 'महावीर मंदिर के प्रसाद में कोई गड़बड़ी नहीं', आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कैसे बनता है नैवेद्यम

Last Updated : Dec 29, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details