पटना: पटना के गांधी सेतु से सेल्फी लेने के दौरान एक युवती सीधे गंगा नदी में जा गिरी. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी कि गायघाट पर तैनात एसएसबी के जवान देवदूतबनकर पहुंचे और लड़की की किसी तरह जान बचाई गई. लड़की को गंगा नदी से निकालने के बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में गिरी युवती: घटना 26 अगस्त के दोपहर की बतायी जाती है. युवती की पहचान नालंदा जिला के सुंदर बीघा के सुन्दरी गांव की रहने वाली नीतू के रूप में हुई है और उसकी उम्र 23-24 साल के आस-पास है. नीतू कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए नालंदा से पटना आई थी. इस दौरान वह महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने पहुंच गई.
15 फीट की ऊंचाई से गिरी लड़की: सेल्फी लेने के दौरान युवती पुल से नीचे कैसे गिरी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. युवती लगभग 15 फीट की ऊंचाई से गिरी लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई. अगर थोड़ी सी भी देर होती या मौके पर एसएसबी जवान नहीं होते तो शायद उसे बचाना मुश्किल हो जाता.
'आ गए, आ गए, घबराओ मत':बताया जा रहा है कि लड़की के गंगा नदी में गिरने के बाद एसएसबी जवानों की उसपर नजर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भी शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार जडेजा कुछ जवानों के साथ तुरंत बोट पर सवार होकर युवती को बचाने पहुंच गए. लड़की के पास एसएसबी की टीम जैसे ही पहुंची तो लड़की की हिम्मत लौट आई. जवान लगातार कहते रहे आ गए, आ गए, घबराओ मत.
जब युवती को बचाया जा रहा था तब एक जवान ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती तेज धार में बह रही है. इस बीच रस्सी लेकर एक जवान नदी में कूद जाता है. इसके बाद उसे बचाकर नाव पर लेकर पहुंचता है. लड़की बोट पर आते ही बेहोश हो गई.