बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: मिलिए बिहार के असली हीरो से, मौत के मुंह में फंसी लड़की को दिया जीवनदान - patna live rescue video - PATNA LIVE RESCUE VIDEO

Girl Rescue Video In Patna : बिहार के पटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवती महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में गिर पड़ी. इस दौरान बिहार एसएसबी के जवान देवदूत बनकर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

PATNA LIVE RESCUE VIDEO
सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में गिरी युवती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 7:50 PM IST

गंगा नदी में गिरी युवती का रेस्क्यू (ETV Bharat)

पटना: पटना के गांधी सेतु से सेल्फी लेने के दौरान एक युवती सीधे गंगा नदी में जा गिरी. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी कि गायघाट पर तैनात एसएसबी के जवान देवदूतबनकर पहुंचे और लड़की की किसी तरह जान बचाई गई. लड़की को गंगा नदी से निकालने के बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में गिरी युवती: घटना 26 अगस्त के दोपहर की बतायी जाती है. युवती की पहचान नालंदा जिला के सुंदर बीघा के सुन्दरी गांव की रहने वाली नीतू के रूप में हुई है और उसकी उम्र 23-24 साल के आस-पास है. नीतू कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए नालंदा से पटना आई थी. इस दौरान वह महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने पहुंच गई.

सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में गिरी युवती (ETV Bharat)

15 फीट की ऊंचाई से गिरी लड़की: सेल्फी लेने के दौरान युवती पुल से नीचे कैसे गिरी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. युवती लगभग 15 फीट की ऊंचाई से गिरी लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई. अगर थोड़ी सी भी देर होती या मौके पर एसएसबी जवान नहीं होते तो शायद उसे बचाना मुश्किल हो जाता.

'आ गए, आ गए, घबराओ मत':बताया जा रहा है कि लड़की के गंगा नदी में गिरने के बाद एसएसबी जवानों की उसपर नजर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भी शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार जडेजा कुछ जवानों के साथ तुरंत बोट पर सवार होकर युवती को बचाने पहुंच गए. लड़की के पास एसएसबी की टीम जैसे ही पहुंची तो लड़की की हिम्मत लौट आई. जवान लगातार कहते रहे आ गए, आ गए, घबराओ मत.

15 फीट की ऊंचाई से गिरी लड़की (ETV Bharat)

जब युवती को बचाया जा रहा था तब एक जवान ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती तेज धार में बह रही है. इस बीच रस्सी लेकर एक जवान नदी में कूद जाता है. इसके बाद उसे बचाकर नाव पर लेकर पहुंचता है. लड़की बोट पर आते ही बेहोश हो गई.

देवदूत बनकर पहुंचे एसएसबी जवान (ETV Bharat)

"मैं गुजरात का रहने वाला हूं. पटना के गाय घाट में ड्यूटी लगी है. लड़की को गिरता देख टीम के साथ बचाने के लिए निकल गए थे. लड़की को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है."-अजीत कुमार जडेजा,सब इंस्पेक्टर,एसएसबी

महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के दौरान हादसा (ETV Bharat)

मामले की जांच जारी: इस घटना को देख गाय घाट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उफनती गंगा में करीबन आधा घंटा तक रेस्क्यू कर युवती की जान बचायी और उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय पुलिस परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से पुलिस कतरा रही है.

ये भी पढ़ें

बगहा के गंडक नदी की बीच धारा में पलटी नाव, मजदूरी करने जा रहे थे सभी लोग - Boat capsized in Gandak

नदी की उफनती धारा के बीच फंसी छात्राएं, सीआरपीएफ के जवानों ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details