पटना:पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील अरविंद उज्ज्वल के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट हुई है. बदमाशों में अधिवक्ता की दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट किया है. घटना राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के न्यू पुनाइचाक इलाके की है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
पटना में वकील के घर लूटपाट:बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर से 10 लाख रुपए के जेवरात और लगभग डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम: घटना के बाद अधिवक्ता अरिवंद उज्ज्वल की दिव्यांग बेटी ने बताया कि दोपहर के दो बजे दरवाजा खटखटाने के साथ कहा कि मुझे आपके पिताजी ने फाइल लेने के लिए भेजा है. दरवाजा खोलते ही दोनों अंदर घुस गए. उसके बाद बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद एक बदमाश ने मुझे बंधक बना दिया और दूसरे ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
" लूट की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अमर कुमार, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष