बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के वकील के घर दिनदहाड़े लूटपाट, दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये - LAWYER HOUSE LOOTED

दिनदहाड़े पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील के घर में लूटपाट की इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पटना में हाईकोर्ट के वकील के घर बिखरा पड़ा सामान
पटना में हाईकोर्ट के वकील के घर बिखरा पड़ा सामान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2024, 8:03 PM IST

पटना:पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील अरविंद उज्ज्वल के घर पर दिनदहाड़े लूटपाट हुई है. बदमाशों में अधिवक्ता की दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट किया है. घटना राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के न्यू पुनाइचाक इलाके की है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

पटना में वकील के घर लूटपाट:बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर से 10 लाख रुपए के जेवरात और लगभग डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम: घटना के बाद अधिवक्ता अरिवंद उज्ज्वल की दिव्यांग बेटी ने बताया कि दोपहर के दो बजे दरवाजा खटखटाने के साथ कहा कि मुझे आपके पिताजी ने फाइल लेने के लिए भेजा है. दरवाजा खोलते ही दोनों अंदर घुस गए. उसके बाद बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद एक बदमाश ने मुझे बंधक बना दिया और दूसरे ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

" लूट की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अमर कुमार, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: शास्त्रीनगर थाना के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घर में सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि फिंगर प्रिंट जमा किया गया. साथ ही डॉग स्क्वायड़ बुलाया गया.

ये भी पढ़ें

पटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट के सामान के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details