बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट ने की राज्य के सभी लॉ कॉलेजों की स्थिति पर सुनवाई, BCI को दो हफ्ते का समय - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

law Colleges राज्य के सरकारी और निजी लॉ कालेजों की स्थिति काफी खराब है. इन कालेजों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी कि बहुत सारे लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते हैं, इसके बाद भी उन कालेजों में लॉ की पढ़ाई हो रही है. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए बीसीआई से विस्तृत ब्योरा मांगा है. मामले में दो सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी. पढ़ें, विस्तार से.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 10:02 PM IST

पटनाः पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सभी सरकारी और निजी लॉ कालेजों की हालात पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने कुणाल कौशल की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी 27 लॉ कालेजों के सम्बन्ध में बीसीआई (Bar Council of India) को विस्तृत ब्योरा देने के लिए दो सप्ताह की मोहलत दी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लॉ कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता का भी ब्योरा भी बीसीआई को देने का निर्देश दिया था.

नामांकन की अनुमति कब मिलेगीः लॉ कालेजों के प्रिंसिपलों की शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा देने का भी निर्देश दिया था. एक लॉ कालेज अनुग्रह नारायण मेमोरियल कालेज में छात्रों के प्रवेश के लिए अनुमति मांगी थी. बीसीआई इस कालेज का निरीक्षण कर इस कालेज की व्यवस्था में कमियां बताई थी. कोर्ट ने कहा था कि यदि ये सारी कमियां दूर कर ली जाती है, तो सत्र 2024-2025 के लिए छात्रों के नामांकन की अनुमति दी जा सकती है.

पिछली सुनवाई में क्या हुआः पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जानना चाहा था कि ये लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा लॉ की पढ़ाई के लिए निर्धारित मानको को पूरा कर रहे हैं. वहां क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया था कि बहुत सारे लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने के बाद भी चल रहे हैं. उन्होंने बताया था कि इन लॉ कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी बीसीआई द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं रखते हैं. पीएचडी की डिग्री उन शिक्षकों के लिए आवश्यक है.

क्या है मामलाः कोर्ट ने जानना चाहा था कि बगैर बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा किये बहुत से लॉ कालेजों में छात्रों का एडमिशन कैसे लिया जा रहा है. कोर्ट ने इन लॉ कालेजों में छात्रों के एडमिशन पर रोक लगा रखा है. पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अगर कोई लॉ कालेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करता है, तभी छात्रों का एडमिशन होना चाहिए. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि कोई लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करता है, उन कालेजों में ही लॉ की पढ़ाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःPatna High Court : बिहार के लॉ कॉलेजों की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, दिया गया बड़ा आदेश

इसे भी पढ़ेंःभविष्य का निर्माण: क्रांतिकारी कानूनी परिवर्तन लागू करने के लिए कदम - Legal Changes Implemented

ABOUT THE AUTHOR

...view details