पटनाः पटना हाईकोर्ट ने तथ्यों को छिपा कर जनहित याचिका दायर किये जाने पर सख्त रुख अपनाया. चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की खंडपीठ ने ध्रुव नारायण कर्ण द्वारा दर्ज पीआईएल को खारिज करते हुए इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग माना और याचिकाकर्ता पर 10 हजार रुपए का फाइन लगाया. हालांकि, याचिकाकर्ता की तरफ से मुकदमा वापस लेने का अनुरोध भी किया गया था, लेकिन खंडपीठ ने इसे समय की बर्बादी और कानूनी प्रक्रिया से खिलवाड़ बताया.
क्या है मामलाःबिहार के मधुबनी जिले के रहिका अंचल स्थित राम जानकी गंगासागर मंदिर नामक धार्मिक न्यास की जमीन से जुड़ा मामला था. याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका दायर कर गुहार लगायी थी कि इस न्यास के सैकड़ों एकड़ जमीन पर बिहार सरकार ने लैंड सीलिंग कानून के तहत मुकदमा चलाकर अधिग्रहित किया था. उस भूमि को भूमिहीनों के बीच आवंटन करना है, लेकनि न्यास के महंत मुकदमेबाजी की आड़ में अड़ंगा डाल रहे हैं.
याचिकाकर्ता की दलीलः याचिकाकर्ता के वकील उग्रनाथ मल्लिक ने कहा कि बिहार लैंड सीलिंग कानून में अधिग्रहित जमीन से जुड़े मामलों को फिर से खोलने के प्रावधान को बिहार सरकार ने 2016 में ही खत्म कर दिया है. इसके बावजूद महंत और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से अधिग्रहित जमीनों का आवंटन फिर से मुकदमा होने के कारण नहीं हो पा रहा है. इसलिए व्यापक जनहित में न्यास की जमीन पर चल रहे सीलिंग मुकदमे को खत्म करने का अनुरोध किया जाए.