बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन, सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि - GANDHI JAYANTI

GANDHI JAYANTI AND SHASTRI JAYANTI: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बिहार की राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़िये पूरी खबर,

विभूतियों को श्रद्धांजलि
विभूतियों को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 6:51 PM IST

पटनाःगांधी जयंती और शास्त्री जयंती के मौके पर बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजधानी पटना में अलग-अलग दो राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीएम नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और दोनों महान् विभूतियों को अपनी श्रद्धांजलि दी.

गांधी मैदान में बनाई गयी बापू की जयंतीःपहला समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के पास राजकीय समारोह हुआ.समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू को श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व-कृतित्व का स्मरण किया. समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अलावा नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शास्त्रीजी की जयंती भी मनाई गयीःवहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी समारोह पूर्वक मनाई गयी. इस मौके पर पटना केे शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

समारोह में कई गणमान्य उपस्थित रहेः इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने भी शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ेंःगांधी जयंती पर बिहार को तोहफा, देश का पहला और सबसे बड़ा बापू टावर का उद्घाटन आज, जानें क्या है खास? - Patna Bapu Tower

ABOUT THE AUTHOR

...view details