पटनाः राजधानी पटना में गुरुवार 27 जून को हुई पहली बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय के पास भी जलजमाव हो गया था. पैदल और साइकिल से जा रहे लोग पास से गुजरने वाले वाहनों से बचकर निकल रहे थे.
जल जमाव से परेशानी बढ़ीः जल जमाव के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों का कहना था कि जो दावे नगर निगम ने जल जमाव को लेकर किया था वो खोखले साबित हुए हैं. जद यू कार्यालय के पास जो नजारा था उसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि जब सत्तारुढ़ दल के कार्यालय के सामने यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा. आम लोगों को जल जमाव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
जल जमाव नहीं होने के दावे खोखले: इसी रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार सिराज का कहना था कि कई जगहों पर जल जमाव हुआ है. काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वो तो साइकिल से आ रहे हैं लेकिन जो पैदल चलने वाले लोग हैं वह कैसे सड़क पार करेंगे या सड़क पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम जो दावे किए थे पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है. नगर विकास विभाग को देखना चाहिए राजधानी में आज पहली बारिश हुई और आज ही सड़क पर जल जमाव हो गया है.