प्रशांत गौरव, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेऊर थाना अध्यक्ष . (ETV Bharat) पटना: राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में महिला के द्वारा शादी का झांसा देकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. इस कांड की आरोपी स्वघोषित आईएएस है. फर्जी आईएएस की हरकत पर दूल्हे को शक हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की जांच में महिला के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला, मुजफ्फरपुर की रहनेवाली है.
क्या है मामलाः बेउर थाना क्षेत्र के रवि रंजन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जिस युवती से तय हुई है वह अपने आप को आईएएस अधिकारी और डाक्टर बताती है. मगर मुझे उस संदेह है. रवि ने पुलिस को बताया कि उसकी मंगनी हो गयी है. उसने बताया कि युवती ने कुछ नकली जेवरात भी रखा. उसकी चोरी का आरोप लगाकर मेरे परिजनों पर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
कैसे खुला राजः पुलिस को युवती के पास से एम्स में डाक्टर का फर्जी आईडी एवं एक पेपर का कटिंग मिला. पेपर कटिंग में नाम तो नहीं था मगर उसके आधार पर वह खुद को आईएएस अधिकारी बता रही थी. इसके साथ ही उसके पास दो-दो आधार कार्ड बरामद हुआ. दोनों कार्ड का नम्बर समान था लेकिन उसमें नाम अलग-अलग था. युवती के पास से पीले रंग के कुछ जेवरात भी बरामद हुए. युवती औराई मुजफ्फपुर की रहने वाली है. फर्जी अधिकारी बता रवि रंजन से विवाह रचा कर उसको लुटने की साजिश बना रही थी.
"रवि रंजन ने 26 जुलाई को बेऊर पुलिस को सूचना दी कि जिसके साथ उसकी मंगनी होने वाली है वह महिला संदिग्ध है और उसके जेवरात लेकर भागने की फिराक में है. उक्त सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. युवती को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछ ताछ करके जेल भेज दिया गया है."- प्रशांत गौरव, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेऊर थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंःPatna crime news: गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार