बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रक्षाबंधन से जरूरी है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदर्शन में बैठी रहो', पटना में डॉक्टर बहन से बोला भाई - Kolkata Doctor Murder Case - KOLKATA DOCTOR MURDER CASE

IGIMS PMCH PATNA AIIMS :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हुई डॉक्टर की हत्या के विरोध में पटना के सरकारी अस्पतालों हड़ताल जारी है. जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन इसमें शामिल हैं. कई महिला डॉक्टर रक्षाबंधन के त्योहार पर घर नहीं गईं और अपनी सुरक्षा को लेकर अस्पाताल में धरने पर बैठीं हैं. पढ़ें पूरी खबर

आईजीआईएमएस में  डॉक्टरों की डड़ताल जारी
आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की डड़ताल जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 5:32 PM IST

पटना में डॉक्टरों की हड़ताल जारी (ETV BHARAT)

पटना:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार फिर हत्या ने सबको स्तब्ध कर दिया है. घटना के विरोध में देशभर के चिकित्सक लगातार छठे दिन सोमवार कोडॉक्टर हड़ताल पर बने हुए हैं. पटना के अस्पतालों में आज भी ओपीडी बंद. आज रक्षाबंधन भी है, लेकिन पटना में महिला चिकित्सक घर जाकर अपने भाइयों को राखी बांधने के बजाय विरोध में अस्पतालों में धरने पर बैठे हुए हैं.

रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा का तोहफा दे सरकार:आईजीआईएमएस के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की महिला सेल की इंचार्ज सौम्या ने कहा कि आज रक्षाबंधन है, लेकिन वह अपने घर नहीं गई हैं. उनके भाई ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जिस प्रदर्शन में शामिल हो बैठी रहो. उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन है और वह यही चाहती हैं कि लोग हम महिलाओं को भी अपनी मां बहन बेटी जैसा समझे. वह आज सरकार से सुरक्षा की मांग कर रही हैं.

आईजीआईएमएस के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की महिला सेल की इंचार्ज सौम्या (ETV BHARAT)

"महिला चिकित्सक के साथ कोलकाता में बहुत ही दुखद घटना घटी. देश भर के चिकित्सक जब एकजुट होकर विरोध करना शुरू किये, तब जाकर सरकार की आंख खुली. आज रक्षाबंधन का दिन है तो सरकार महिलाओं को वर्कप्लेस पर सुरक्षा उपलब्ध कराने का तोहफा दे और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्टलागू हो."- डॉक्टर मनीष मंडल, अस्पताल के अधीक्षक

"रक्षाबंधन के दिन महिला होने के नाते वह सिर्फ चिकित्सकों के लिए ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं के लिए वर्कप्लेस और अन्य जगहों पर सरकार से सुरक्षा दे. दिन रात गरीब मरीजों की सेवा में लगी रहती है, लेकिन लोगों से यही चाहती है कि उन्हें भी अपनी बहन जैसा सम्मान दें और वहीं सम्मान की नजरों से देखें."- डॉ तृप्ति

आईजीआईएमएस में परेशान मरीज (ETV BHARAT)

मरीज इलाज के अभाव में वार्ड में तड़प रहे हैं:मधेपुरा से अपने बेटे के साथ अपनी किडनी की समस्या को दिखाने पहुंचे कलीमुद्दीन ने बताया कि वह काफी परेशान है. तबीयत अस्वस्थ है और अपनी किडनी की समस्या को दिखाने के लिए आईजीआईएमएस आए हुए हैं. यहां कोई डॉक्टर नहीं देख रहे हैं. वहींमधुबनी से अपनी बीमार मां को लेकर आए हुए राजीव कुमार ने कहा कि मां को डिस्चार्ज करा कर ले गए थे. तबीयत बिगड़ने पर आनंद-खनन में एंबुलेंस रिजर्व करके आईजीआईएमएस पहुंचे हैं, लेकिन यहां बताया जा रहा है कि डॉक्टर लोग हड़ताल पर हैं.

ये भी पढ़ें

यहां 'भगवान' का इंतजार कर रहे लोग, IGIMS में ओपीडी, इमरजेंसी, ICU सब कुछ ठप - Kolkata Doctor Murder Case

'प्राइवेट में जाने की औकात नहीं', बेतिया के GMCH में इमरजेंसी सेवा ठप, इस मां का दर्द सुनिए - Doctors Strike In Bettiah

बेतिया GMCH में हड़ताल, डॉक्टर के समर्थन में उतरे मेडिकल स्टूडेंट, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details