बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें, इस बार हर्बल होली खेलें', DM ने की लोगों से अपील - Holi Celebration In Masaurhi

Patna DM Shrishat Kapil Ashok: जिलाधिकारी पटना शीर्षत कपिल अशोक ने आम अवाम से अपील की है कि हर्बल होली खेलें और एक दूसरे की भावना का सम्मान करें. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का भी अनुपालन करें. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 1:08 PM IST

पटना:बिहार में कई जगह आज भी होली का त्योहार मनाया जा रहा है. पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आम अवाम से अपील करते हुए हर्बल होली खेलने को कहा है. होली की शुभकामना देते हुए डीएम ने लोगों से कहा कि होली खेलते समय एक-दूसरे की भावना का ख्याल रखें. दुर्भावना से होली ना खेले और जोर-जबरदस्ती तो बिल्कुल नहीं करें. होली रंगों का त्यौहार ही नहीं आपसी एकता, प्रेम, भाईचारा का संदेश देता है.

आम आवाम से डीएम की अपील : इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का भी अनुपालन करें. अपने अधीनस्थ सभी एसडीएम और डीएसपी समेत सभी पदाधिकारी को उन्होंने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. आम आवाम से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में ना लें.

"पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 71 जगहो पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. गली, चौक और चौराहों पर बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही है तीन पालियों में जिला नियंत्रण कक्ष और सभी अनुमंडल में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं."-शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी पटना

हर्बल होली खेलने की सलाह:जहां से भी कोई भी असामाजिक तत्वों और लफंगों की सूचना मिलती है पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीएम मसूरी अमित कुमार पटेल, डीएसपी नव वैभव समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ का थानाध्यक्ष उपस्थित रहे. डीएम ने कहा कि हर्बल होली खेले और आपसी एकता भाईचारा के साथ होली में रंग उत्सव मनाए. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें, कानून को अपने हाथ में ना ले, जहां कहीं से भी कोई सूचना मिलती हो पुलिस को तुरंत सूचना दे उसे पर एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें-मसौढ़ी में चढ़ने लगा फगुआ का रंग, 18 मार्च को होगा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Last Updated : Mar 26, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details