पटनाःमॉनसून के दस्तक देते ही गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बिहार में मॉनसून के आने के बाद से अब तक 12 पुल गिर चुके हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न सम्प हाउस, नालों एवं पटना सुरक्षा बांध का निरीक्षण किया.
"शहर में जल-निकासी की व्यवस्था चेक की जा रही है. अतिवृष्टि की स्थिति में आम जनता को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. स्लुइस गेट ठीक तरीके से काम कर रहा है. गंगा में पानी बढ़ने की स्थिति में स्लुइस गेट बंद कर पानी को रोका जा सकता है. सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी तरीके से निपटा जा सके."- डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी
गंगा के जलस्तर में वृद्धिःअत्यधिक वर्षा होने के कारण पठारी और पहाड़ी इलाकों में पानी गंगा में समाहित हो जाता है. हर छोटी बड़ी नदियां का पानी गंगा में समाहित होने लगता है जिसके कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे 4 से 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है. बुधवार को गंगा का जलस्तर 43.40 था जो आज बृहस्पतिवार को 43.85 हो गया.