पटना:बिहार में इन दिनोंअपराधियों का राज इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग में दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं 3 अक्टूबर को मुंगेर में आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर फायरिंग की गई थी. 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
पटना में आरजेडी नेता को मारी गोली:घायल की पहचान बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि सह राजद पार्टी के एमएलसी कार्तिक कुमार के प्रखंड प्रतिनिधि अजय कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लोग मौके में पहुंचकर घायल अजय कुमार को बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ,जहां इलाज जारी है.
फायरिंग के बाद अपराधी फरार: इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं हो पाया है.
परिजन ने बतायी आंखों देखी घटना: वहीं घटना को लेकर घायल अजय कुमार के भतीजे मोहित कुमार ने बताया कि मेरे चाचा अजय कुमार अपने कार से बिहटा ब्लॉक से काम कर घर वापस लौटे ही थे. तभी घर के पास जैसे ही कार से बाहर निकले तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और अचानक गोली मारकर फरार हो गए. उनको जांघ में गोली लगी है.
"गोली चलने के बाद हम सभी लोग घर से बाहर आ गए. घायल अवस्था में चाचा को अस्पताल ले गए. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है."- मोहित कुमार, अजय कुमार के भतीजे