बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इलेक्शन के बाद एक्शन, CM नीतीश ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - NITISH KUMAR - NITISH KUMAR

NITISH KUMAR IN ACTION: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मुख्यमंत्री एक्शन मोड में आ गये हैं. सीएम ने करीब 3 महीने बाद महीने बाद हाई लेवल बैठक की. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री, कई विभागों के मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य सचिव और आलाधिकारी मौजूद रहे, पढ़िये पूरी खबर

एक्शन में सीएम नीतीश
एक्शन में सीएम नीतीश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 10:26 PM IST

पटनाः लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. केंद्र में नयी सरकार का भी गठन हो गया है और अब बारी है एक्शन की. करीब 3 महीने तक चले लंबे चुनावी अभियान के बाद गुरुवार को सीएम नीतीश कुमारने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और मंत्रियों-अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

दोनों उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री रहे मौजूदः सीएम की समीक्षा बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा कई विभागों के मंत्री भी मौजूद रहे. साथ ही राज्य के मुख्य सचिव और कई विभागों के आलाधिकारी ने भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.

तेजी से काम करने के निर्देशः बैठक में मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की अद्यतन जानकारी दी.जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आने वाले समय के लिए सभी विभागों को प्राथमिकता निर्धारित करते हुए तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये.उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए कहा.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री-मंत्री और अधिकारी. (ETV Bharat)

सात निश्चय के कार्यों को पूरा करने के निर्देशः मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के तहत बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिया. उन्होंने सभी जगह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने , हर घर नल जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग करने और इन योजना का अनुरक्षण ठीक ढंग से हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये. हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया.

स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देशः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को दिए जाने वाले कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य तेजी से पूर्ण करने और स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य भी तेजी से पूरा करने के निर्देशद दिये. इसके अलावा सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना. गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और खेल को प्रसारित करने के लिए पंचायत स्तर तक खिलाड़ियों को सुविधा मिले इस पर ध्यान देने का विशेष रूप से निर्देश दिया.

आचार संहिता के कारण नहीं हो रही थी बैठकः दरअसल लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू थी, इसलिए मुख्यमंत्री कोई बैठक नहीं कर पा रहे थे. चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गयी है जिसके बाद मुख्यमंत्री अब एक्शन मोड में हैं.

ये भी पढ़ेंः3 महीने बाद CM नीतीश कुमार 14 जून को करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडा पर लगेगी मुहर - CM Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदले प्रभारी मंत्री, जानें किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी - CM NITISH KUMAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details