पटनाः लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. केंद्र में नयी सरकार का भी गठन हो गया है और अब बारी है एक्शन की. करीब 3 महीने तक चले लंबे चुनावी अभियान के बाद गुरुवार को सीएम नीतीश कुमारने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और मंत्रियों-अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
दोनों उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री रहे मौजूदः सीएम की समीक्षा बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा कई विभागों के मंत्री भी मौजूद रहे. साथ ही राज्य के मुख्य सचिव और कई विभागों के आलाधिकारी ने भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.
तेजी से काम करने के निर्देशः बैठक में मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की अद्यतन जानकारी दी.जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आने वाले समय के लिए सभी विभागों को प्राथमिकता निर्धारित करते हुए तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये.उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए कहा.
सात निश्चय के कार्यों को पूरा करने के निर्देशः मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के तहत बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिया. उन्होंने सभी जगह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने , हर घर नल जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग करने और इन योजना का अनुरक्षण ठीक ढंग से हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये. हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया.