पटनाःलोकसभा सीट बक्सर से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर अपराधी को को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बक्सर से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मिथिलेश तिवारी एक हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिथिलेश पांडेय को संरक्षण दे रहे हैं जिसके कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
26 मार्च को बक्सर में हुई थी महेश प्रसाद की हत्याः दरअसल इस साल होली के दिन ही यानी 26 मार्च को बक्सर में अपराधियों ने महेश प्रसाद नामक युवक की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में परिजनों ने मिथिलेश पांडेय नामक शख्स को मुख्य आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि "मिथिलेश पांडेय को बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है."
"मेरा भतीजा जो कंप्यूटर का काम करता था, उसकी हत्या 26 मार्च को बक्सर में की गई थी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और हम लोगों ने हत्या का आरोप मिथलेश पांडे पर लगाया जो कि वर्तमान में लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के नजदीकी हैं..लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी उनका संरक्षण दे रहे हैं यह कहीं से भी उचित नहीं है. "शालिग्राम कुमार, मृतक महेश के चाचा