राकेश सिन्हा का राहुल पर निशाना (ETV BHARAT) पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीतने के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित है, खासकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी. इसी उत्साह में राहुल गांधी अब गुजरात में भी बीजेपी को हराने का दावा करने लगे हैं. राहुल के इस दावे पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने पलटवार किया है.
'राहुल को हसीन सपने देखने की आदत': बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि " राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की पुरानी आदत है. कोई चीज दुर्घटना में हो जाती हैं, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि वो बार-बार होगी. लोकसभा के चुनाव में दुर्घटना वश कांग्रेस को कुछ सीट मिल गई.
'अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है बीजेपी': राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के पास न संगठन है और न ही दृष्टि. जिसके पास न संगठन है और नही दृष्टि, जो पार्टी भानुमती का कुनबा है वो कभी भी विकल्प नहीं बन सकती है. कांग्रेस तो अपने अत्सित्व की लड़ाई लड़ रही है."
'लालू को उपदेश देने का अधिकार नहीं': अगस्त में केंद्र सरकार के गिर जाने के लालू प्रसाद के दावे पर राकेश सिन्हा ने कहा कि"लालू जी अपने पार्टी को संभाले और जिस तबके का नेतृत्व कर रहे हैं कम से कम उस तबके के प्रतिभावान, प्रतिबद्ध व्यक्ति राजनीति में आगे लाएं"
परिवार पर आधारित लोग जो सिर्फ परिवार की सोचते हैं, परिवार से बाहर सोचते नहीं हैं, परिवार से बाहर जानते नहीं हैं, परिवार से बाहर देखते नहीं है, उन्हें नैतिक उपदेश देने का अधिकार कम से कम बीजेपी को नहीं है." राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
'कश्मीर से कन्या कुमारी तक मोदी में आस्था':NDA में को-ऑर्डिनेशन की कमी वाले उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर राकेश सिन्हा ने कहा कि " बीजेपी गठबंधन धर्म का निर्वाह करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हमेशा ही एक सर्व समावेशी नेतृत्व है.मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जो आस्था है वह स्वतंत्र भारत में किसी भी नेतृत्व के प्रति कभी नहीं आई."
ये भी पढ़ेंःराहुल का पीएम मोदी पर हमला, बोले- जैसे अयोध्या में हराया था वैसे गुजरात में हराएंगे - Congress leader Rahul Gandhi