पटनाःहर घर तिरंगा लहराने के पीएम मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में 'हर घर तिरंगा'अभियान की शुरुआत की. गांव-गांव तक तिरंगा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ बिहार के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की.
देशभक्ति गीत की धुनों पर दिखा जबरदस्त उत्साहः 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता पूरे उत्साह से भरे नजर आए. इस मौके पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस भी निकाला. इस दौरान देशभक्ति गीत की धुनें कार्यकर्ताओं में जोश भर रही थीं.प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय से औपचारिक तौर पर कार्यक्रम की शुरुआत की. उद्घाटन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बिहार के शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए.
महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकारः कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.महिला कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर झंडे के साथ पटना की सड़कों पर निकलीं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया.
"तिरंगा हमारी आन बान शान है और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए इसके लिए हम लोग जन-जन तक जा रहे हैं. तिरंगे के लिए हम जान की बाजी भी लगा सकते हैं."-सरोज सिंह, बीजेपी नेता