बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेल में चल रहा लूट का खेल', मसौढ़ी अधिवक्ता संघ ने लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग - MASAURHI JAIL - MASAURHI JAIL

ALLEGATIONS OF IRREGULARITIES: पटना के मसौढ़ी जेल में बंदी कल्याण योजनाओं में भारी अनियमितताओं का आरोप अधिवक्ता संघ ने लगाया है. इसको लेकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मामले की जांच की मांगा की, पढ़िये पूरी खबर,

मसौढ़ी जेल में अनियमितता का आरोप
मसौढ़ी जेल में अनियमितता का आरोप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 9:13 PM IST

मसौढ़ी जेल में अनियमितता का आरोप (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी उपकारामें अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जांच की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि जेल में संचालित बंदी कल्याण योजनाओं में भारी लूट-खसोट मची है और सरकार को इसकी उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापनःजेल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ता संघ ने एसडीएम से जांच दल का गठन कर जेल के औचक निरीक्षण की मांग की. इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में उचित कार्रवाई होगी. ज्ञापन देनेवाली टीम में अधिवक्ता राकेश कुमार, महेंद्र सिंह अशोक, मुरारी प्रसाद, चंद्रकेत सिंह चंदेल शामिल थे.

'बिना पैसे के नहीं होता कोई काम': मसौढ़ी अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि "जेलकर्मियों ने जेल में लूट मचा रखी है. वकालतनाम और अंगुठा लगाने में बिना पैसा लिये कोई काम नही होता है,जिससे बंदियों के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.इसके अलावा बंदी कल्याण योजना के तहत बंदियों की मिलनेवाली सुविधाओं मे काफी कमी है."

"जेल के अंदर बने अस्पताल में चिकित्सक नही आते हैं पुस्तकालय,बंदियों के खेल के सामान, जेल मैन्युअल के अनुसार भोजन आदि में भारी अनियमितता है. ऐसे में अधिवक्ता संघ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता है कि इसकी जांच की जाए और जेल में जारी अनियमितता पर रोक लगाई जाए."महेंद्र सिंह अशोक, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, मसौढ़ी

'होगी उचित कार्रवाईः'जेल में अनियमितता के आरोपों पर एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि अधिवक्ता संघ ने जेल की कई योजनाओं में लूट-खसोट का आरोप लगाया है. प्रशासन ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस दिशा में उचित कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी जेल में छापेमारी, SDM ने किया औचक निरीक्षण, कैदियों में हड़कंप

Raksha Bandhan 2023: ब्रह्मकुमारी बहनों ने मसौढी जेल में बंद 130 कैदियों और अधिकारियों को बांधी राखियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details