बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में इस बार 50 फीट के रावण का होगा वध, जोर-शोर से तैयारी में जुटी दशहरा कमेटी - DURGA PUJA 2024

पटना के मसौढ़ी में दशहरे की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. दशहरे पर इस बार 50 फीट ऊंचे रावण का वध होगा...

50 फीट ऊंचे राणव का होगा वध
50 फीट ऊंचे राणव का होगा वध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 10:13 PM IST

पटनाः दुर्गा पूजा को लेकर बिहार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना जिले के मसौढ़ीमें भी दशहरा को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं. यहां इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम को लेकर दशहरा कमेटी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है. रावण दहन कार्यक्रम के लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे हैं.

इस बार 50 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतलाः मसौढ़ी के गांधी मैदान में पिछले 37 सालों से रावण वध का आयोजन होता आ रहा है. इस बार रावण वध के लिए 50 फीट ऊंचा पुतला बनाया जा रहा है जबकि मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 45 फीट और कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 40 फीट होगी.

रावण वध की तैयारी (ETV BHARAT)

दिन-रात तैयारी में जुटी युवाओं की टीमःरावण वध समारोह के दिन सबसे पहले राम, जानकी और लक्ष्मण की शोभा यात्रा पूरे शहर में निकाली जाती है. उसके बाद शाम 4:00 बजे गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं की टीम दिन-रात जुटी हुई है.

पुतला तैयार करने में जुटे कारीगर (ETV BHARAT)

स्थानीय कारीगर तैयार कर रहे पुतलेःश्री काली पूजा समिति तारेगना गोला की कमेटी के मुताबिक इस बार कमेटी ने बाहर के कारीगरों को मौका नहीं दिया है और सभी मसौढ़ी के ही युवा कारीगर पुतले को तैयार करने में जुटे हुए हैं. वहीं रावण वध समारोह को लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है.

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधः समारोह में किसी तरह का खलल न हो इसको लेकर पुलिस बल के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. इसके अलावा वॉच टावर और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं. दशहरेपर जुटनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग भी की जा रही है.

"पिछले 37 वर्षों से काली पूजा समिति की ओर से रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.इस बार भी गांधी मैदान में रावण वध समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा."-पालटन सिंह, अध्यक्ष, दशहरा कमेटी

ये भी पढ़ेंःदशहरा मेला घूमने जा रहे हैं तो बच्चों की जेब में डाल दीजिएगा मोबाइल नंबर, लेकिन क्यों? - Navratri 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details