पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को 5 देशरत्न मार्ग खाली कर दिया और अब विजयादशमी को इस आवास में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शिफ्ट कर जाएंगे. 5 सितारा होटल जैसी सुविधाओं वाला 5 देशरत्न मार्ग इसलिए भी चर्चा में रहता है कि इसमें रहनेवाले डिप्टी सीएम अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए हैं. तो क्या सम्राट चौधरी अपना कार्यकाल पूरा कर इस मिथक को तोड़ पाएंगे?
2015 में तेजस्वी को हुआ था आवंटितः 2015 में जब महागठबंधन की सरकार ने बिहार में सत्ता संभाली तो तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया. उन्हें आवास के रूप में यही 5 देशरत्न मार्ग आवंटित हुआ, लेकिन ये आवास तब सुर्खियों में आया जब तेजस्वी के रहने के लिए इसे फाइव स्टार होटल की तर्ज पर विकसित किया गया और तमाम सुख-सुविधाएं बहाल की गयीं.
क्या सम्राट तोड़ पाएंगे मिथक ? (ETV BHARAT) तेजस्वी नहीं पूरा कर पाए कार्यकालःडिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव 5 देश रत्न मार्ग में करीब दो साल तक रहे . लेकिन 2017 में नीतीश ने पाला बदल दिया और तेजस्वी को डिप्टी सीएम पद से हाथ धोना पड़ा. तेजस्वी को आवास से खास लगाव हो गया था इसलिए खाली नहीं करना चाहते थे. आखिरकार कोर्ट ने फटकारा तो आवास खाली किया और तब डिप्टी सीएम बने सुशील मोदी यहां दाखिल हुए. सुशील मोदी 2020 तक डिप्टी सीएम रहे.
2020 में डिप्टी सीएम नहीं बन पाए सुशील मोदीः 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत में NDA को मिली लेकिन सुशील मोदी डिप्टी सीएम नहीं बन पाए. बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया. आखिरकार सुशील मोदी ने भी 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली कर दिया.
दूसरा कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके तेजस्वीः 2022 में नीतीश ने फिर पाला बदला और बिहार में सत्ता की धुरियां बदल गईं. 10 अगस्त 2022 को तेजस्वी यादव फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बने और उन्हें उनका प्यारा बंगला वापस मिल गया. अब बंगले का दोष कहिये या फिर सियासत की जरूरत. 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने फिर पलटी मारी और तेजस्वी को डिप्टी सीएम पद से हाथ धोना पड़ा.
क्या वास्तु दोष है 5 देशरत्न मार्ग में ? (ETV BHARAT) 5 देशरत्न मार्ग में रहनेवाले चौथे डिप्टी सीएम होंगे सम्राटः करीब 9 महीने बाद तेजस्वी यादव ने बंगला खाली कर दिया है और अब दशहरा के दिन सम्राट चौधरी यहां शिफ्ट हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सम्राट चौधरी 5 देशरत्न मार्ग में रहनेवाले चौथे डिप्टी सीएम होंगे. ऐसे में देखना है कि सम्राट चौधरी कार्यकाल पूरा करनेवाला मिथक तोड़ पाते हैं या नहीं ?
क्या कहते हैं वास्तु विशेषज्ञ ?: आखिर ऐसा क्या है कि 5 देशरत्न मार्ग में अपना आवास बनानेवाले डिप्टी सीएम कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते हैं ? इसको लेकर परा भौतिकी विशेषज्ञ पुनीत आलोक छवि कहते हैं कि पांच देश रत्न मार्ग आवास में वास्तु दोष है. सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब मैंने जाकर उस आवास को देखा था और सुशील मोदी जी को सलाह दी थी.
"सुशील मोदी उस आवास में कभी रहते नहीं थे. सिर्फ कार्यालय के रूप में उपयोग करते थे. दरअसल वो आवास वास्तु की दृष्टि से सही नहीं होता जो बायीं और खुलता है. 5 देशरत्न मार्ग आवास में भी ये समस्या है. ऐसे आवास में रहनेवाले नेता रहने वाल कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते हैं"-पुनीत आलोक छवि, परा भौतिकी विशेषज्ञ
पुनीत आलोक छवि, परा भौतिकी विशेषज्ञ (ETV BHARAT) ये भी पढ़ेंःविजयादशमी से बदल जाएगा तेजस्वी और सम्राट का ठिकाना, नोट कर लीजिए नया पता - TEJASHWI AND SAMRAT