पटना:लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव पर एनडीए हो या इंडिया महागठबंधन सहित सभी दलों की निगाहें टिकी है. ऐसे में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दिग्गज नेता लगातार धुआंधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को गांधी मैदान मसौढ़ी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया है. उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल गये हैं.
'देश और संविधान बचाने की लड़ाई': गांधी मैदान मसौढ़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि आगामी 4 जून को सरकार बदलने जा रही है. यह चुनाव किसी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि देश बचाने और संविधान बढ़ाने की लड़ाई है. हमारी सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार देंगे. नौकरियों की बहार आएगी.
ना लालू जी डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा:तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद करने की बात कही. उन्होंने कहा ये तेजस्वी-राहुल को जेल भेजने की बात करते हैं. ये साबित हो गया कि इनकी जेब में ईडी सीबीआई है. ना लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा. हमारे तो श्रीकृष्ण जी ही जेल में पैदा हुए. इंडिया सरकार बनने के बाद जनता तय करेगी कि कौन कहां जाएगा.
प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूले गये हैं मोदी:तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण अब कोई सुनना नहीं चाहता है. हर भाषण में पीएम मोदी मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं. उनका यही मुद्दा है. वो बिहार आकर लालू जी को, तेजस्वी को, राहुल जी को गाली देते हैं. प्रधानमंत्री पद का उन्हें गरिमा रखना था. तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी को देश का ही नहीं विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया. तेजस्वी ने यहां तक कहा कि ये गोबर को हलवा बना देते हैं.
4 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे मेरे चाचा:तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चार जून को चाचा नीतीश बड़ा फैसला करने जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि मेरे चाचा चार जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए और पिछड़ों की राजनीति के लिए कुछ भी फैसला ले सकते हैं. नीतीश चाचा कुछ भी कर सकते हैं. वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
बिहार में लगातार हो रही हत्याएं:वहीं उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की लिंचिंग की घटना पर भी कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. लगातार हत्याएं हो रही हैं. पटना में भी एक युवक की हत्या हो गई है. बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. मौके पर मीसा भारती और तेज प्रताप उपस्थित रहे इसके अलावा कई विधानसभा के विधायक भी शामिल रहे हैं. जिसमें फुलवारी विधानसभा के गोपाल रविदास शेरघाटी के मंजू अग्रवाल के अलावा किशनगंज के विधायक मौजूद रहे.