लक्सर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में लगातार मरीजों का बोझ बढ़ रहा है, लेकिन यहां संसाधनों की काफी कमी है. अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक की सुविधा भी अस्पताल में नहीं है. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी काफी कमी है. कई विभागों के पद खाली हैं, जिसके चलते गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है. इसके अलावा अस्पताल में तमाम तरह की खामियां हैं. इससे मरीजों को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में रोजाना 180 से 200 मरीजों की ओपीडी होती है. यह 30 बेड अस्पताल का अस्पताल है. यहां डॉक्टर के 11 पद स्वीकृत हैं. जबकि, यहां तैनाती केवल 7 डॉक्टरों की है, जिसके चलते उन पर मरीजों का बोझ बढ़ जाता है. इस समय अस्पताल में एक महिला डॉक्टर समेत 7 डॉक्टर्स तैनात हैं. इसके अलावा 3 स्टाफ नर्स, 4 एएनएम समेत 52 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती है.
सीएचसी लक्सर में अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक की सुविधा नहीं:सीएचसी लक्सर में डेंटिस्ट, गाइनेकोलॉजिस्ट और सर्जन के पद खाली हैं. इसके अलावा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक की सुविधा भी नहीं है. मरीजों को ब्लड की आवश्यकता होने पर उनके तीमारदारों को रुड़की, हरिद्वार या देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है.