गिरिडीहः गुरुवार को जिला के सदर अस्पताल में अलग ही तस्वीर देखने को मिली. यहां वार्ड के अंदर एक बीमार को स्टूल पर बैठाकर सलाईन चढ़ाया गया. बीमार युवक लोहरदगा का रहने वाला पंकज है.
दरअसल, उत्पाद सिपाही की बहाली हो रही है. इसकी प्रक्रिया चल रही है और इस बहाली में शामिल होने कई जिले अभ्यर्थी आए हैं. पंकज नामक अभ्यर्थी भी लोहरदगा से गिरिडीह आया है. गुरुवार को वह बहाली प्रक्रिया में शामिल हुआ. उसने अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ लगायी, इसी दौरान वह बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्रारम्भिक इलाज शुरू किया गया. इस दौरान उसे सलाईन चढ़ाने को कहा गया. पंकज को सलाईन लगाया गया और फिर सलाईन की बोतल सिपाही को थमा दी गई. सिपाही सलाईन की बोतल को हाथ में लेकर आगे आगे चलता रहा और पीछे पंकज आता रहा. पंकज को अस्पताल के वार्ड लाया गया फिर बेड के बगल में स्टूल पर बैठा दिया गया. स्टूल पर बैठे बैठे उसे सलाईन चढ़ाया गया.
कैमरा देख दूसरे मरीज के बेड शिफ्ट हुआ पंकज
इस कुव्यवस्था की तस्वीर जब ईटीवी भारत के कैमरे में कैद होने लगी तो यहां मौजूद अस्पताल कर्मी बैचेन हो गए. पहले कैमरा बंद करने को कहा, फिर बीमार पंकज को दूसरे मरीज के बेड पर लेटा दिया गया. उस बेड पर लेटाया गया जिसपर एक और मरीज सोया हुआ था.