पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में मां-बेटे की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है जो स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही है. यहां एंबुलेंस ना मिलने की वजह से 60 साल के लाचार बेटे को अपनी 90 साल की मां को व्हील चेयर पर लेकर 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ा. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार अधिकारी आनाकानी करने लगे.
एंबुलेस मांगने पर कर दिया मना
दरअसल, 90 वर्षीय कमलाबाई चौधरी फिसल कर गिरने की वजह से घायल हो गई थीं. उनके 60 वर्षीय बेटे राम भगत चौधरी देवेन्द्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घर आने के बाद वृद्धा की तबीयत फिर से खराब होने लगी. राम भगत चौधरी फिर से उसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां नर्सों ने उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाने को कहा. उन्होंने जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई.
व्हीलचेयर से ही अस्पताल के लिए निकल पड़ा
मां की हालत बिगड़ती देख 60 वर्षीय लाचार बेटा सुबह 8 बजे व्हील चेयर पर ही मां को लेकर 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल के लिए निकल पड़ा. रात करीब 8 बजे एक समाजसेवी की नजर सड़क पर व्हील चेयर धकेलते इस लाचार पर पड़ी तो उसने पूरा मामला पूछा. उस सामजसेवी ने एक ऑटोरिक्शा बुक कराकर पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया.
रास्ते में समाजसेवी ने की मदद