राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानपुर सीएचसी में मरीज के परिजन ने डॉक्टर को जड़ा चांटा, महिला ने स्टाफ पर बरसाई चप्पल, मामला दर्ज, देखें वीडियो

Patient family slaps doctor, दौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है. घटनाक्रम का वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि डॉक्टर के पास खड़े मरीज के परिजन ने अचानक कुर्सी पर बैठे डॉक्टर को चांटा जड़ दिया. वहीं, आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Patient family slaps doctor
Patient family slaps doctor

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 4:49 PM IST

मरीज के परिजन ने डॉक्टर को जड़ा चांटा

दौसा.जिले के मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि डॉक्टर के पास खड़े एक शख्स ने अचानक कुर्सी पर बैठे डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. इधर, अभी कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही चिकित्सक को थप्पड़ मारने वाले शख्स के साथ आई महिला ने डॉक्टर और वहां मौजूद स्टाफ पर चप्पल बरसानी शुरू कर दी. इस घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, इस घटना को लेकर चिकित्साकर्मियों में रोष है. साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ मानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

मरीज दिखाने को लेकर हुआ विवाद :घटनाक्रम को लेकर मानपुर सीएचसी के डॉ. विजेंद्र ने थाने में मामला दर्ज कराया है. डॉ. विजेंद्र ने बताया कि सोमवार को करीब 9 बजे एक मरीज को टांका लगा रहा था, तभी एक छोटा बच्चा वहां आ गया, जिसके चेहरे पर चोट लगी थी. ऐसे में स्टाफ की कमी के कारण वो उसे कुछ देर के लिए इंतजार करने को कहे. इसी बीच झुपड़ीन निवासी देवकरण ने उन्हें धमकी भरे कॉल करवाए. साथ ही पहले बच्चे को देखने को कहा, लेकिन स्टाफ न होने के कारण वो पहले वाले मरीज को पर्ची में दवाई लिख रहे थे. इससे आरोपी देवकरण एकदम से नाराज हो गया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वहीं, आरोपी की पत्नी उन पर और स्टाफ पर चप्पल चलाने लगी. इस दौरान दोनों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और गलियां दी.

इसे भी पढ़ें -दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और डॉक्टर उलझे, चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस :वहीं, मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा को सौंपी गई है. डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि मरीज को दिखाने को लेकर मारपीट की घटना हुई है. मामले की जांच कर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details