बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पताल में दिनभर लोग रहे परेशान, बोले- 'पता नहीं इलाज कराने कहां जाएं' - Kolkata Doctor Murder Case - KOLKATA DOCTOR MURDER CASE

Doctors Strike In Gopalganj : गोपालगंज सदर अस्पताल में दिनभर लोग परेशान दिखे. आलम यह था कि मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भटकने पर मजबूर थे. डॉक्टरों के स्ट्राइक से स्थिति बहुत खराब दिख रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज सदर अस्पताल.
गोपालगंज सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 10:41 PM IST

गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीज हुए परेशान. (ETV Bharat)

गोपालगंज : कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या मामले को लेकर आईएमए के द्वारा देश व्यापी हड़ताल किया गया. इसका असर बिहार के गोपालगंज में भी देखने को मिला. डॉक्टर मरीजों के ईलाज करने सदर अस्पताल के ओपीडी में भी नहीं पहुंचे. हालांकि ओपीडी सेवा और इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया गया था. बावजूद इसके डॉक्टर नहीं पहुंचे.

गोपालगंज में डॉक्टर स्ट्राइक से मरीज परेशान :डॉक्टर के नहीं आने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई मरीज वापस लौट गए, वहीं कई मरीज डॉक्टरों के इंतजार करते हुए नजर आए. डॉक्टरों द्वारा किए गए विरोध और कार्य बहिष्कार को लेकर इलाज कराने दूर दूर से आए मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गई.

सदर अस्पताल से डॉक्टर नदारद. (ETV Bharat)

''काफी देर से हम लोग अस्पताल में आए हैं. बच्ची को सुई लगवाना है. पर्ची भी नहीं काटा जा रहा है. यहां कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं है. हम लोग काफी दूर से आए हैं ताकि इलाज करा सकें लेकिन वापस लौटना पड़ रहा है.''- अरबिंद कुमार, मरीज के परिजन

अस्पताल में लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

क्या बोले सिविल सर्जन ? : ड्यूटी पर तैनात जीएनएम ने बताया कि अभी डॉक्टर नहीं आए हैं, लेकिन आने के लिए बोला गया है. काला पट्टी लगाकर काम करेंगे. वहीं इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी सेवा चालू रखा गए है. डॉक्टर द्वारा ओपीडी को बाधित करने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details