बस्तरवासियों का इंतजार हुआ खत्म, बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन - Passport Seva Kendra in Bastar - PASSPORT SEVA KENDRA IN BASTAR
बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शनिवार को किया गया. इससे अब बस्तर के लोगों को काफी राहत मिली है. अब पासपोर्ट बनाने के लिए बस्तरवासियों को रायपुर नहीं जाना पड़ेगा.
बस्तर: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बस्तरवासियों की मांग पूरी हो गई है. अब उन्हें पासपोर्ट के लिए रायपुर की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जगदलपुर में शनिवार को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है. यह केंद्र कलेक्ट्रेट के कचहरी परिसर में स्थित उप डाकघर में खोला गया है. इस पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना से विदेश जाने की इच्छा रखने वाले बस्तर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
बस्तरवासियों को मिलेगा लाभ: ऐसे में अब बस्तरवासियों को लंबी दूरी तय करने से मुक्ति मिलेगी. ये स्थानीय स्तर पर ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर सकेंगे. जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की घोषणा 2019 में की गई थी. लेकिन विभिन्न कारणों से इसका उद्घाटन नहीं हो सका. साल 2024 के जनवरी माह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 17 लाख 45 हजार रुपए की लागत से बने कार्यालय का उद्घाटन किया था, लेकिन सेटअप की कमी के कारण सेवाएं शुरू नहीं हो पाई थी. अब इस सेवा केंद्र की शुरुआत हो गई है, जो बस्तर के लोगों के लिए एक नए युग की शुरुआत है.
बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन (ETV Bharat)
बस्तर में पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन हुआ है. विदेश मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग के द्वारा शुभारंभ किया गया है.आजादी के इतने सालों बाद बस्तर के लोगों को यह सेवा मिली है. अब बस्तर के लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. बस्तर के लोग विदेश के विषय में जानेंगे: महेश कश्यप, सांसद, बस्तर
आज बस्तर में खुला पासपोर्ट केंद्र देश में 442वां पासपोर्ट केंद्र है. इससे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगा. पहले लोग रायपुर और दुर्ग जाया करते थे. उनका समय अब बचेगा. जल्द से जल्द लोगों का प्रोसेसिंग कार्य बस्तर में होगा. बस्तर पुलिस से बातचीत की गई है कि आवेदकों का पुलिस वेरिफिकेशन जल्द से जल्द हो जाए. ताकि पासपोर्ट जल्दी से दे सकें. अंदरूनी क्षेत्र होने के कारण मार्च महीने तक मोबाइल यूनिट शुरू करने की योजना की जा रही है. -केजे श्रीनिवास, संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय
बता दें कि बस्तरवासियों की विदेश यात्रा की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने में यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अब बस्तरवासियों को पासपोर्ट के लिए 300 किलोमीटर की दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी.