सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के आसनपुर कुपहा एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 360 जवान अब देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल आईजी सैयद नैयर हसनैन खान ने कहा कि मुख्य परेड में कैडेट ने कम समय और विपरीत स्थिति में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा. जिस जोश और मेहनत के साथ तैयारी की गई, वह सराहनीय है.
राष्ट्र रक्षा की दिलायी शपथःकार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु जवानों ने पहले परेड करते हुए आईजी को सलामी दी. सलामी के बाद आईजी एवं डीआईजी ने निरीक्षण वाहन पर सवार होकर परेड में खड़े जवानों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान सभी 360 जवानों को शपथ दिलाई गई. मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, कमांडेंट डॉ पीएम कबूई, द्वितीय कमान अधिकारी, माधव चन्द्र घोष आदि मौजूद थे.
पटना के ब्रास बैंड पर झूमने लगे लोगः रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा में आयोजित 07 वीं बैच पासिंग आउट परेड के दौरान सीमांत मुख्यालय पटना के पाइप बैंड व ब्रास बैंड टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया. इसके अलावे नव आरक्षियों ने आकर्षक मार्च पास्ट, टैटू ड्रिल, मलखम्भ, कमांडो ड्रिल, बिना हथियार की लड़ाई, आदि प्रदर्शन दिखाकर लोगों का मनमोह लिया. प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. प्रशिक्षु के करतब देख पंडाल में बैठे लोग दंग रह गये.
प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्रः आसनपुर कुपहा में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान नव प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान 18 से 20 वर्ष के 07 जवान, 20 से 25 वर्ष के 282 एवं 26 से 30 वर्ष के 71 नव प्रशिक्षु जवानों को प्रमाण पत्र दिया गया. उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक जवान थे शामिल. 07 वीं बैच पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश के 78, असम के 38, केरल के 33, छत्तीसगढ़ के 24, झारखंड के 17, पश्चिम बंगाल के 75, महाराष्ट्र के 10 सहित अन्य राज्यों के 360 जवान शामिल थे.