बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया OTA में पासिंग आउट परेड, उप सेना प्रमुख ने ली सलामी, 118 जेंटलमैन कैडेट्स बने सैन्य अफसर - Gaya OTA Passing Out Parade

Passing Out Parade In Gaya: बिहार के गया ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान उप सेना प्रमुख ने जवानों की सलामी ली. 25वीं पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अफसर बन गए. पढ़ें पूरी खबर.

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड
गया ओटीए में पासिंग आउट परेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 12:38 PM IST

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड में सलामी लेते अधिकारी (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुआ. पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में कड़ी ट्रेनिंग के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स आज से सैन्य अफसर बन जाएंगे.

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करते अधिकारी (ETV Bharat)

118 जेंटलमैन ककैडेटःगया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड हुआ. इसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. कुल 120 जैंटलमैन कैडेट को इसमें शामिल होना था लेकिन दो कैडेट्स किसी कारणवश शामिल नहीं हुए. इस तरह शनिवार को हुए गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर होंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों में वे सेना के अधिकारी के रूप में योगदान देंगे.

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड करतब दिखाते जवान (ETV Bharat)

शनिवार की सुबह से शुरू हुए पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ने ली. उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और सफल जेंटलमैन कैडेट्स को ऑफिसर बनने पर बधाई दी. सैन्य ऑफिसर बनने वालों में देश के तकरीबन दरंजन भर राज्यों के जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए. इसमें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल रहे.

गया ओटीए में पासिंग आउट में आयोजित कार्यक्रम (ETV Bharat)

2 हजार सैन्य ऑफिसर दे चुका है गया ओटीएःगया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इस बार 25 वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई. इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में योगदान दिए हैं.

गया ओटीए में पासिंग आउट में मौजूद अतिथि (ETV Bharat)

13 साल पहले ओटीए की संथापनाः गौरतलब हो कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली.

यह भी पढ़ेंःआईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड, 394 जेंटलमैन कैडेट होंगे पास आउट, देश को मिलेंगे 355 सैन्य अफसर - IMA Passing Out Parade 2024

Last Updated : Jun 8, 2024, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details