दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

त्योहारों पर 55 लाख रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाएंगे 6000 फेरे - FESTIVAL SPECIAL TRAINS - FESTIVAL SPECIAL TRAINS

रेलवे ने अक्टूबर और नवंबर महीने में स्पेशल ट्रेनों के 6000 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे ट्रेन में सफर करने वाले लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी.

स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाएंगे 6000 फेरे
स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाएंगे 6000 फेरे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है. रेलवे की ओर से हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इस साल रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के 6000 से अधिक फेरे चलाए जाएंगे. इससे 55 लाख यात्रियों को ट्रेनों में सीट मिलेगी.

1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. दिल्ली एनसीआर से देश के तमाम राज्यों को जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हर साल त्योहारों के मौके पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

नियमित चलने वाली ट्रेनों में सीटें हो चुकी हैं फुल

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में देश के विभिन्न राज्यों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. जो दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व पर अपने घर जाते हैं. ऐसे में लाखों यात्री ट्रेन से अपने घर पहुंचते हैं. जिससे कि वे अपनों के बीच त्योहार मना सकें. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ व अन्य पर्व पर नियमित चलने वाली ट्रेनों में लोगों ने पहले से टिकट बुक कर ली है. ऐसे में इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग व यात्रियों की भारी भीड़ को को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने हेतु स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से दूसरे राज्यों के लिए चल रहीं 9 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ाया गया

रेलवे अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे. जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिली थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों के बीच चलाई जाएंगी. लेकिन सबसे अधिक ट्रेनों का संचालन राजधानी दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के लिए होगा. प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बीते वर्ष त्योहार पर विशेष ट्रेनों के 1082 फेरे चलाए गए थे. इस बार उत्तर रेलवे की ओर से संचालित विशेष ट्रेनें 2694 फेरे लगाएंगी. ये पिछले साल से 1612 फेरे अधिक हैं.

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर रेलवे का तोहफा, दिल्ली-मथुरा रूट पर वृंदावन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details