ट्रेन में आग लगने की अफवाह. (ETV Bharat) समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के सामान्य कोच में अचानक धुआं फैलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन में धुआं देख यात्रियों को लगा की आग लग गयी है. इसके बाद वो चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरना शुरू कर दिये. ट्रेन के चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर भगदड़ी की स्थिति बन गयी. गनीमत रहा कि किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
क्या है मामला: रविवार को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से दिल्ली जाने के दौरान समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ी थी. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर सरक रही थी, उसी दौरान यात्रियों से खचाखच भरी सामान्य कोच संख्या 205056/C में अचानक धुंआ-धुंआ हो गया. ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. रेलवे कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि अग्निशामक यंत्र में भरा ड्राई केमिकल बाहर आ रहा था.
कैसे घटी घटनाः ट्रेन में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र रखा होता है. इसमें कार्बन डाइऑक्साइड होता है. एक बार स्प्रे करने पर यह आग को ढकने के लिए सूखी बर्फ बन जाता है. यह तुरंत गर्मी को कम कर सकता है और आग को तुरंत बुझा सकता है. ट्रेन के जनरल बोगी में काफी भीड़ थी. आशंका जतायी जा रही है कि कोई यात्री या तो इस यंत्र पर बैठ गया होगा या फिर भारी सामान रख दिया होगा, जिससे स्प्रे करने वाला नोज दब गया होगा.
क्या कहते हैं अधिकारीः इस मामले में समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव की मानें तो, "इंजन से सटे तीसरी जनरल बोगी में यह फायर सेफ्टी लीक होने से थोड़ी अफरातफरी हुयी थी. मौके पर रेलवे अधिकारी की टीम ने हालात को संभाल लिया. इस दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. वही पूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया." रेल यात्री सोहन कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीक है. आग लगने की सूचना पर अफरातफरी मची थी.
इसे भी पढ़ेंःदरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में फायरिंग, बोला- '26 जनवरी तक तंग मत करो'