बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीमांचल एक्सप्रेस का गेट नहीं खोलने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, नाराज लोगों ने काटा बवाल - SEEMANCHAL EXPRESS TRAIN

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने सीमांचल एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की. बॉगी लॉक होने के कारण कई लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पाए.

Araria Court Railway Station
सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाए यात्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 8:06 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 8:32 AM IST

अररिया:सोमवार की रात करीब 10 बजे अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने जमकर बवाल काटा और टिकट बुकिंग काउंटर पर भी तोड़फोड़ की. हालांकि आरपीएफ ने जल्दी-जल्दी में कई यात्रियों को ट्रेन की बॉगी के मेन गेट को खुलवाकर चढ़वाया लेकिन बहुत सारे लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. जिस वजह से कई लोगों की ट्रेन छूट गई.

कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए:असल में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (12487) की बॉगी का मेन गेट बंक कर दिया गया था. जिस वजह से दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए और ट्रेन अररिया कोर्ट से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गई. ट्रेन छूट जाने के बाद यात्रियों में काफी आक्रोश था. आक्रोशित यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया.

गेट बंद होने के कारण सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाए यात्री (ETV Bharat)

नाराज लोगों ने काटा बवाल: हालांकि ट्रेन के अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ जवान कमलजीत ने ट्रेन की कई बॉगी के मेन गेट को खुलवाकर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाए. वहीं, ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा. एक यात्री ने बताया कि उन्हें सीमांचल एक्सप्रेस से मुगलसराय जाना था, जिसके लिए उन्होंने चार टिकट बुक करवाया था लेकिन बॉगी का गेट बंद था. जिस वजह से चढ़ नहीं पाए.

"मुझे सीमांचल एक्सप्रेस से मुगलसराय जाना था. एस-1 में कन्फर्म टिकट था लेकिन बोगी अंदर से बंद थी. उन्हें परिवार को लेकर डॉक्टर के पास जाना था लेकिन वह ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए."-सीमांचल एक्सप्रेस के यात्री

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बवाल (ETV Bharat)

यात्रियों ने कैंसिल कराया टिकट:वहीं ट्रेन के छूटने के बाद हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों को आरपीएफ प्रभारी और स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. ट्रेन छूटने वाले अनारक्षित टिकट वाले लगभग दर्जनों रेल यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से अपना रेल टिकट कैंसिल कराया, जबकि ट्रेन छूटने के बाद आरक्षित श्रेणी का टिकट वाले लगभग यात्री टीडीआर के माध्यम से अपना रेल टिकट को वापस कराने का प्रक्रिया में जुटे रहे.

"महाकुंभ नहाने जाने को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. कई बोगियों का गेट खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाया गया लेकिन कुछ लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. इसी वजह से लोग आक्रोशित हो गए."- कमलजीत, आरपीएफ स्टाफ, अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन

ये भी पढे़ं:स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट में जमकर तोड़फोड़, समस्तीपुर और मधुबनी जंक्शन पर बवाल

Last Updated : Feb 11, 2025, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details