सोलन: इन दिनों औद्योगिक नगरी परवाणू में मीटर चोर गिरोह काफी समय से सक्रिय है. लोगों के घरों से मीटर चोरी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने भी इसे लेकर अब अलर्ट मोड़ पर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने मीटर चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है और परवाणू में पेंटर का काम करता है.
दरअसल 19 जून को परवाणू थाना में लखविंदर सिंह नाम के युवक ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि 17 जून को दोपहर के समय उसका पानी का मीटर चोरी हो गया था. इसके उपरांत उसने हिमुडा के माध्यम से पानी का नया मीटर लगवाया जो 19 जून को दो दिनों में ही चोरी हो गया गया. जब उसने आसपास पता किया तो उसके पास में रहने वाले दो से तीन और अन्य व्यक्तियों के मीटर भी चोरी हुए थे. इससे पहले भी यहां पर पानी के मीटर अन्य जगहों से चोरी हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान यूपी निवासी रोहित कुमार जो को गिरफ्तार किया है. आरोपी परवाणू में किराए के कमरे में रहता है और उसके कब्जे से पांच पानी के मीटर और एक चाबी, जिसे आरोपी मीटर खोलने के लिए इस्तेमाल करता था उसे भी बरामद किया है.