धौलपुर : जिले के किसानों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. रवि फसल की सिंचाई के लिए पार्वती बांध की झोली भरने वाली है. पार्वती बांध का जल स्तर 222.20 मीटर तक पहुंच चुका है. भराव क्षमता 223.41 मीटर तक पहुंचने में महज 1.21 मीटर बांध खाली है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में करौली जिले में हुई मूसलाधार बारिश का पानी लगातार आ रहा है. देर रात तक बांध के भरने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध भराव क्षमता तक पहुंचने वाला है. करौली एवं धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से प्रवेश कर रहा है. उन्होंने बताया कि बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. जल स्तर 222.20 मीटर तक पहुंच गया है और 1.21 मीटर बांध अभी खाली है. उन्होंने बताया कि पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए अधिकारियों की टीम तैनात है. बांध के गेज का हर घण्टे अपडेट उच्च अधिकारियों को दिया जा रहा है. जिस अनुपात में पानी की आवक हो रही है, उसके मुताबिक देर रात तक पानी बांध की भराव क्षमता तक पहुंच जाएगा.