राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती बांध की भरी झोली, देर रात तक हो सकता है लबालब, करौली से हो रही पानी की भारी आवक - HEAVY RAIN IN DHOLPUR - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

Parvati Dam to Reach Maximum Capacity, भारी बारिश के चलते पार्वती बांध का जलस्तर भराव क्षमता तक पहुंचने वाला है. बांध महज 1.21 मीटर खाली है. ऐसे में रविवार देर रात तक बांध के लबालब होने का अनुमान है.

पार्वती नदी का जल स्तर
पार्वती नदी का जल स्तर (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 7:43 PM IST

पार्वती बांध की भरी झोली (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : जिले के किसानों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. रवि फसल की सिंचाई के लिए पार्वती बांध की झोली भरने वाली है. पार्वती बांध का जल स्तर 222.20 मीटर तक पहुंच चुका है. भराव क्षमता 223.41 मीटर तक पहुंचने में महज 1.21 मीटर बांध खाली है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में करौली जिले में हुई मूसलाधार बारिश का पानी लगातार आ रहा है. देर रात तक बांध के भरने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध भराव क्षमता तक पहुंचने वाला है. करौली एवं धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से प्रवेश कर रहा है. उन्होंने बताया कि बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. जल स्तर 222.20 मीटर तक पहुंच गया है और 1.21 मीटर बांध अभी खाली है. उन्होंने बताया कि पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए अधिकारियों की टीम तैनात है. बांध के गेज का हर घण्टे अपडेट उच्च अधिकारियों को दिया जा रहा है. जिस अनुपात में पानी की आवक हो रही है, उसके मुताबिक देर रात तक पानी बांध की भराव क्षमता तक पहुंच जाएगा.

पढ़ें.चंबल का जल स्तर 2.15 मीटर घटा, प्रशासन ने ली राहत की सांस, लेकिन खतरा बरकरार

डांग क्षेत्र का पहुंच रहा पानी :अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि करौली एवं धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश का पानी तेज रफ्तार में बांध के कैचमेंट एरिया में घुस रहा है. हर घंटे बांध के गेज में वृद्धि हो रही है. देर रात तक बांध के भरने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. अगर बांध के भरने के बाद भी पानी की आवक हुई तो गेज मेंटेन करने के लिए पार्वती बांध के गेट खोलकर पानी को रिलीज किया जा सकता है. ऐसा होने पर बसेड़ी, सैंपऊ एवं धौलपुर उपखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच विकास अधिकारी एवं हल्का पटवारियों को हेड क्वार्टर पर पाबंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details