जयपुर: सांभरलेक थाना पुलिस ने फर्जी फर्म बनाकर अनाज व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस थाने में परिवादी कानाराम ने फर्जी फर्म बनाकर 10 लाख रुपए कीमत के 2 ट्रक बाजरे की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की. आरोपी पुलिस से बचने के लिए गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में नाम बदलकर फरारी काट रहा था.
पुलिस उपाधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई निवासी डीडवाना को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी फर्जी फर्म बनाकर व्यापारियों से अनाज खरीद कर बेच देता. वह व्यापारियों को पेमेंट नहीं करता और फर्म बंद कर फरार हो जाता. ऐसे में पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पूछताछ के बाद आरोपी को सांभरलेक न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई ने सांभरलेक, बानसूर, शाहपुरा और बगरू थाना क्षेत्र में भी अनाज व्यापारियों के साथ फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ में जुटी है. पुलिस को कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार, बलवीर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, गजानंद रहे.