ETV Bharat / state

फर्जी कंपनी बना अनाज व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से था फरार - ABSCONDING ACCUSED ARRESTED

अनाज व्यापारियों से फर्जी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वह 5 साल से फरार था.

absconding accused arrested
अनाज व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 3:49 PM IST

जयपुर: सांभरलेक थाना पुलिस ने फर्जी फर्म बनाकर अनाज व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस थाने में परिवादी कानाराम ने फर्जी फर्म बनाकर 10 लाख रुपए कीमत के 2 ट्रक बाजरे की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की. आरोपी पुलिस से बचने के लिए गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में नाम बदलकर फरारी काट रहा था.

व्यापारियों को ठग फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

पुलिस उपाधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई निवासी डीडवाना को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी फर्जी फर्म बनाकर व्यापारियों से अनाज खरीद कर बेच देता. वह व्यापारियों को पेमेंट नहीं करता और फर्म बंद कर फरार हो जाता. ऐसे में पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पूछताछ के बाद आरोपी को सांभरलेक न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर देते थे झांसा - Five arrested on charges of fraud

पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई ने सांभरलेक, बानसूर, शाहपुरा और बगरू थाना क्षेत्र में भी अनाज व्यापारियों के साथ फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ में जुटी है. पुलिस को कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार, बलवीर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, गजानंद रहे.

जयपुर: सांभरलेक थाना पुलिस ने फर्जी फर्म बनाकर अनाज व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस थाने में परिवादी कानाराम ने फर्जी फर्म बनाकर 10 लाख रुपए कीमत के 2 ट्रक बाजरे की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की. आरोपी पुलिस से बचने के लिए गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में नाम बदलकर फरारी काट रहा था.

व्यापारियों को ठग फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

पुलिस उपाधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई निवासी डीडवाना को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी फर्जी फर्म बनाकर व्यापारियों से अनाज खरीद कर बेच देता. वह व्यापारियों को पेमेंट नहीं करता और फर्म बंद कर फरार हो जाता. ऐसे में पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 5 साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पूछताछ के बाद आरोपी को सांभरलेक न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर देते थे झांसा - Five arrested on charges of fraud

पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश भाई ने सांभरलेक, बानसूर, शाहपुरा और बगरू थाना क्षेत्र में भी अनाज व्यापारियों के साथ फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ में जुटी है. पुलिस को कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार, बलवीर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, गजानंद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.