झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में भाजपा की रायशुमारी में कार्यकर्ताओं का हंगामा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप - Hazaribag Assembly Seat - HAZARIBAG ASSEMBLY SEAT

हजारीबाग में विधानसभा प्रत्याशी को लेकर भाजपा की रायशुमारी के दौरान हंगामा हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

Hazaribag Assembly Seat
बीजेपी की बैठक में हंगामा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 6:07 PM IST

हजारीबाग: विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग में रायशुमारी का आयोजन किया. इस रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और पार्टी विरोधी नारे भी लगाए. दरअसल कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की गई है. इस तरह से उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया गया है. इसी के चलते विरोध दर्ज कराया गया है.

भाजपा की बैठक में हंगामा (ईटीवी भारत)

हजारीबाग के पैराडाइज होटल में भाजपा ने रायशुमारी का आयोजन किया. हजारीबाग विधानसभा के लिए हुई इस रायशुमारी में भाजपा के कुल 400 कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाया गया था. पार्टी ने यह अधिकार संगठन में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले खास कार्यकर्ताओं को दिया है. जिसमें कार्यकर्ता अपनी पसंद के हिसाब से तीन नाम देते हैं. जो गोपनीय रहता है. इन तीन नामों की जांच की जाती है और जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं उसे उम्मीदवार बनाया जाता है. मतदान प्रक्रिया दो वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय नेताओं गीता कोड़ा और सुमित सिंह की मौजूदगी में हुई.

मतदान प्रक्रिया के बीच में कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पूरी प्रक्रिया का विरोध किया. उनका कहना है कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की गई है. मतदान प्रक्रिया हॉल में शुरू की गई. मतदान स्थल पर ही काफी हंगामा हुआ. जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह पर मतदान सूची में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

इस मामले पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं था, उन्होंने विरोध जताया है. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन कार्यकर्ताओं को समझा दिया गया है और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हजारीबाग सदर विधानसभा से करीब 30 कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी नारे भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details