भीलवाड़ा : भाजपा जिला संगठन की ओर से बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर में पैदल मौन मार्च निकाला गया. भाजपा नेताओं ने इस दौरान काली पट्टी भी बांधी हुई थी. इसके अलावा भाजपा नेताओं की ओर से विभाजन विभीषिका पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.
14 अगस्त इतिहास का एक दुखद अध्याय : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि विभाजन विभीषिका को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सूचना केंद्र पर एकत्र हुए और बांह पर काली पट्टी बांध पैदल मौन मार्च प्रारंभ किया. ये पूर्ण अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध कतारों में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का एक दुखद अध्याय था, जब देश का विभाजन कर दिया गया. इस दौरान भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी अपने विचार रखे.