रायपुर: रेंज साइबर थाना रायपुर ने रिव्यू टास्क का पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई गोंडलिया को शनिवार को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया. आरोपी से जब्त किए गए बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के लगभग 48 से अधिक पुलिस थाना, साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज हैं. इस मामले में 500 से अधिक यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है.आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई है.
'' आरोपी बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली राजस्थान जैसे जगह पर जाकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में उपयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन सिम कार्ड बैंक खाता को जब्त कर लिया है. हाल ही में आरोपी के 74 लाख रुपए का नया घर खरीदने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. जिसके डॉक्यूमेंट मिलने के बाद अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी.'' अमरेश मिश्रा,रायपुर आईजी
कितने की हुई थी ठगी ?:रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता श्वेता मेहरा रायपुर ने रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से 29 लाख 49 हज़ार रुपये की ठगी की रिपोर्ट 8 मई 2024 को विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को अलर्ट कर दिया गया.
कैसे की गई थी ठगी ?:आरोपी ने पीड़िता को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया और बताया कि ग्रुप में भेजे गए गूगल लिंक में रिव्यू देना है. रिव्यू के बदले रकम दिया जाएगा. पीड़िता के टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रकम दिया गया. फिर पीड़िता को इकोनॉमी टास्क दिया गया. जिसके लिए पीड़िता से रकम मांगी गई. फिर टास्क पूरा नहीं होने की बात कहकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख 49 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई.
पुलिस ने जांच की शुरु :विधानसभा थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी के द्वारा उपयोग किए जाने वाले व्हाट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप और बैंक खातों से जानकारी इकट्ठा की गई . जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुजरात के रहने वाले आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई गोंडलिया को ट्रैस किया. जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता से ठगी कर खातों में पैसे जमा करवाए थे.