ETV Bharat / state

कलेक्टर राहुल देव का अनोखा रूप, देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान - FAMILIES OF MARTYRS HONORED

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाकर समां बांधा.साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.

FAMILIES OF MARTYRS HONORED
देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पुलिस प्रशासन ने कलेक्टोरेट परिसर के जनदर्शन हाल में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ में शहीदों के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिवारजनों को शाल, श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया.


कलेक्टर ने गाया देशभक्ति गीत : इस सम्मान समारोह में मुंगेली कलेक्टर आईएएस राहुल देव ने ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ गाना के जरिये शहीदों के त्याग, बलिदान एवं शौर्य गाथा को याद किया. उन्होंने कहा कि वीर जवानों की गाथा इतिहास में अमिट है. कलेक्टर के देशभक्ति का गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

शहीदों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और हमें उनके शहादत को याद करते हुए देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए- राहुल देव,कलेक्टर



शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश की सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है.हमें शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमारे समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधे. कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुतियां भी दी.


शहीद के परिवार वालों की आंखे हुई नम: शहीद राजकमल कश्यप के पिता राधेश्याम कश्यप ने वीर शहीदों की स्मृतियों में आयोजित कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया. शहीद चक्रधारी की पुत्री अंजलि जांगड़े ने अपने पिता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी लोगों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

संसद धक्का मुक्की कांड का विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जोगी डोंगरी, ग्रामीणों का मानना यहां रहते हैं रहस्यमयी बाबा
स्वीमिंग पूल निर्माण दस साल बाद भी अधूरा, सियासत में फंसा विकास कार्य

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पुलिस प्रशासन ने कलेक्टोरेट परिसर के जनदर्शन हाल में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ में शहीदों के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिवारजनों को शाल, श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया.


कलेक्टर ने गाया देशभक्ति गीत : इस सम्मान समारोह में मुंगेली कलेक्टर आईएएस राहुल देव ने ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ गाना के जरिये शहीदों के त्याग, बलिदान एवं शौर्य गाथा को याद किया. उन्होंने कहा कि वीर जवानों की गाथा इतिहास में अमिट है. कलेक्टर के देशभक्ति का गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को किया याद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

शहीदों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और हमें उनके शहादत को याद करते हुए देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए- राहुल देव,कलेक्टर



शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश की सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है.हमें शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमारे समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधे. कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुतियां भी दी.


शहीद के परिवार वालों की आंखे हुई नम: शहीद राजकमल कश्यप के पिता राधेश्याम कश्यप ने वीर शहीदों की स्मृतियों में आयोजित कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया. शहीद चक्रधारी की पुत्री अंजलि जांगड़े ने अपने पिता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी लोगों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

संसद धक्का मुक्की कांड का विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जोगी डोंगरी, ग्रामीणों का मानना यहां रहते हैं रहस्यमयी बाबा
स्वीमिंग पूल निर्माण दस साल बाद भी अधूरा, सियासत में फंसा विकास कार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.