ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से पकड़े गए डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले चोर, दुर्ग में लगाया लाखों का चूना - DUPLICATE KEY MAKERS CAUGHT

अगर आपके अलमीरा की चाबी गुम हो गई है तो ये खबर जरुर पढ़ लीजिए काम आएगी.

Duplicate key makers caught from mp
मध्य प्रदेश से पकड़े गए शातिर चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2024, 4:31 PM IST

दुर्ग: अलमीरा की चाबी बनाने के नाम पर जेवरात लेकर चंपत होने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी इंदौर से हुई है. एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी लोगों को डुप्लीकेट चाबी बनाने का झांसा दिया करते थे. जब कोई परिवार इनके झांसे में आ जाता तो उनको बातों में उलझाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 8 लाख 70 हजार का चोरी का माल पकड़ा है.

डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से सावधान: पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने जावरा से की है. दोनों बदमाशों के नाम निशान सिंह और राजू सिंह हैं. दुर्ग पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में पहुंचकर दोनों ने अलमीरा की चाबी बनाने की बात कही. पीड़िता को जब उनपर भरोसा हो गया तो वो चाबी बनाने को राजी हो गई. चाबी बनाने के दौरान दोनों ने महिला को बातों में उलझाए रखा और अलमीरा में रखे गहने और जेवरात लेकर भाग गए.

मध्य प्रदेश से पकड़े गए शातिर चोर (ETV Bharat)

पीड़ित महिला सविता तलरेजा सिंधी कॉलोनी में रहती हैं. महिला ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिरों से पता चला कि आरोपी यहां के नहीं बाहर के रहने वाले हैं. जांच के दौरान दोनों का ठिकाना इंदौर निकला. हमारी टीम ने इंदौर जाकर दोनों की पतासाजी की. - अभिषेक झा, एडिशनल एसपी, दुर्ग

शातिर चोर बार बार बदलते रहे ठिकाना: पुलिस ने बताया कि हमारी टीम जब इंदौर पहुंची तो बदमाश वहां से निकल चुके थे. जांच के दौरान पता चला कि बदमाश अब बडोदरा पहुंच चुके हैं. पुलिस की टीम फिर गुजरात के लिए रवाना हुई. बदमाश को बडोदरा में पकड़ लिया जाता लेकिन तेज बारिश के चलते दोनों बदमाश वहां से भी भागने में कामयाब रहे. पुलिस को इसी बीच खबर मिली की दोनों लोग जावरा मध्य प्रदेश में रुके हैं. पुलिस की टीम ने आखिरकार वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद
बैल दौड़ में दो लाख रुपये हारा तो एटीएम से चोरी की करने लगा कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajnandgaon News
गर्लफ्रेंड के चक्कर में मंदिर में प्रेमी ने डाला डाका, बालोद से पकड़ाया अजब गजब चोर - Theft in temple arrested

दुर्ग: अलमीरा की चाबी बनाने के नाम पर जेवरात लेकर चंपत होने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी इंदौर से हुई है. एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी लोगों को डुप्लीकेट चाबी बनाने का झांसा दिया करते थे. जब कोई परिवार इनके झांसे में आ जाता तो उनको बातों में उलझाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 8 लाख 70 हजार का चोरी का माल पकड़ा है.

डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से सावधान: पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने जावरा से की है. दोनों बदमाशों के नाम निशान सिंह और राजू सिंह हैं. दुर्ग पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में पहुंचकर दोनों ने अलमीरा की चाबी बनाने की बात कही. पीड़िता को जब उनपर भरोसा हो गया तो वो चाबी बनाने को राजी हो गई. चाबी बनाने के दौरान दोनों ने महिला को बातों में उलझाए रखा और अलमीरा में रखे गहने और जेवरात लेकर भाग गए.

मध्य प्रदेश से पकड़े गए शातिर चोर (ETV Bharat)

पीड़ित महिला सविता तलरेजा सिंधी कॉलोनी में रहती हैं. महिला ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिरों से पता चला कि आरोपी यहां के नहीं बाहर के रहने वाले हैं. जांच के दौरान दोनों का ठिकाना इंदौर निकला. हमारी टीम ने इंदौर जाकर दोनों की पतासाजी की. - अभिषेक झा, एडिशनल एसपी, दुर्ग

शातिर चोर बार बार बदलते रहे ठिकाना: पुलिस ने बताया कि हमारी टीम जब इंदौर पहुंची तो बदमाश वहां से निकल चुके थे. जांच के दौरान पता चला कि बदमाश अब बडोदरा पहुंच चुके हैं. पुलिस की टीम फिर गुजरात के लिए रवाना हुई. बदमाश को बडोदरा में पकड़ लिया जाता लेकिन तेज बारिश के चलते दोनों बदमाश वहां से भी भागने में कामयाब रहे. पुलिस को इसी बीच खबर मिली की दोनों लोग जावरा मध्य प्रदेश में रुके हैं. पुलिस की टीम ने आखिरकार वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद
बैल दौड़ में दो लाख रुपये हारा तो एटीएम से चोरी की करने लगा कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajnandgaon News
गर्लफ्रेंड के चक्कर में मंदिर में प्रेमी ने डाला डाका, बालोद से पकड़ाया अजब गजब चोर - Theft in temple arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.