दुर्ग : भिलाई के रूआबांधा स्थित तालपुरी में पुलिस ने रविवार सुबह शहर में बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह 4 बजे भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के परिजात ब्लॉक में एक छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने कई फ्लैटों पर अवैध समान और बिना आईडी व पुलिस को सूचना दिए बगैर रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की है.
तालपुरी पारिजात में छापेमार कार्रवाई : पुलिस के मुताबिक, इस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान 28 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, जो बिना उचित पहचान पत्र के और बिना पुलिस को सूचना दिए किराए पर रह रहे थे. इन संदिग्धों के पास से नशीले पदार्थ और हथियार भी बरामद किए गए.
पुलिस को तालपुरी के परिजात कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई फ्लैटों में हुक्का, गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की. पुलिस ने सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस की जांच जारी है : अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
छापे के दौरान 14 लावारिस वाहन जब्त : तालपुरी पारिजात में पुलिस ने 14 लावारिस वाहनों को जब्त किया, जिनके मालिकों का पता नहीं चल सका है. इन वाहनों के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. एएसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने कार्रवाई : इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है. इस कार्रवाई का नेतृत्व एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने किया, जिसमें जिले के सभी थानों और चौकियों के प्रभारी सहित लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल थे.