कानपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में नगर निगम जोन एक के कार्यालय में अचानक उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब कर्मी यह कहते हुए कार्यालय से बाहर की ओर दौड़े की भागो भागो...कमरे की छत गिर गई. आनन-फानन में पूरी बिल्डिंग को खाली कर लिया गया. इसके बाद जब नगर निगम अफसरों की टीम ने बिल्डिंग के कमरे में पहुंचकर देखा तो कुछ दिनों पहले कराई गई फॉल सीलिंग में बारिश के पानी से सीलन आने के चलते अचानक छत का काफी हिस्सा टूटकर गिर गया था.
केडीए का भवन, नगर निगम समेत कई कार्यालय हैं संचालित : जोन एक के जोनल अधिकारी विद्यासागर ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित केस्को मुख्यालय के ठीक आगे जो भवन बना है यह भवन केडीए का है, इसमें नगर निगम के जोन एक समेत कई अन्य कार्यालयों का काम भी संचालित होता है. यही नहीं यहां पर जज स्तर के भी भवन बने हुए हैं. ऐसे में अचानक जब सोमवार को छत की फॉल सीलिंग वाला हिस्सा गिरा तो इस मामले की चर्चा पूरे कार्यालय के सभी भवनों में होती रही. कई कर्मियों और अफसरों का यह भी कहना था कि, बारिश के मौसम में वर्षों पुरानी इस बिल्डिंग में बैठना कहीं से भी उचित नहीं है. वहीं जोनल अधिकारी विद्यासागर ने बताया कि अब मंगलवार से ही दोबारा से भवन की छत निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा.