दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजीवन कारावास का दोषी पैरोल जंपर सहारनपुर से गिरफ्तार, मासूम की हत्या में काट रहा आजीवन कैद की सजा - Saharanpur Parole jumper arrested - SAHARANPUR PAROLE JUMPER ARRESTED

Parole jumper arrested from Saharanpur: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया है, जो 2023 से फरार था. यूपी के सहारनपुर से एक टेंट की दुकान से कैदी को गिरफ्तार किया गया है. इसे 2002 में अपने पड़ोस में रहनेवाली 8 साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में आजीवन करावास की सजा मिली थी.

आजीवन कारावास के दोषी पैरोल जंपर सहारनपुर से गिरफ्तार
आजीवन कारावास के दोषी पैरोल जंपर सहारनपुर से गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आजीवन कारावास के दोषी पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया है. वह 2023 से फरार था. आरोपी की पहचान कमल कुमार (40) दक्षिणपुरी, दिल्ली के रूप में की गई है, जिसको यूपी के सहारनपुर से एक टेंट की दुकान से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पड़ोसी से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए उसकी 8 साल की बेटी को किडनैप करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

कोर्ट के आदेशों पर आरोपी कमल कुमार को 25 मई 2021 में 90 दिन की पैरोल म‍िली थी. इसको 24 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया था. इस अवध‍ि के पूरा होने के 15 दिनों के भीतर आरेापी को कोर्ट के सामने सरेंडर करना था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचते हुए फरार हो गया. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कमल कुमार बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा था.

ये भी पढ़ें :तेलंगाना में 4 क‍िलो सोना लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर केस में पैरोल पर रि‍हाई के दौरान की थी वारदात -

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, फरवरी 2002 में दक्ष‍िणपुरी इलाके रहने वाले कमल कुमार का झगड़ा क‍िसी मामले को लेकर अपने पड़ोसी बृजेश कुमार से हो गया था. झगड़े के बाद आरोपी कमल ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए 19 मार्च, 2002 को बृजेश की 8 साल की बेटी को अगवा कर लिया था. इसके बाद उसने उसके चेहरे पर एक भारी पत्थर फेंक कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में आरोपी कमल के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 363/354/302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. साल 2006 में उसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें :पैरोल पर जेल से बाहर निकला कैदी गिरफ्तार, महिला को जिंदा जलाने पर हुई है उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details