करनाल:हरियाणा के करनाल में सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना करनाल के नगला रोड़ान गांव में स्थित सरकारी स्कूल की है. जहां पर अभिभावकों द्वारा स्कूल के टीचरों को पीटा गया है. जिसकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. स्कूल के अध्यापक की सिर्फ इतनी गलती थी, कि उसने क्लास के एक बच्चे को चिंगम खाने से मना किया था. जिसके बाद बच्चे के अभिभावकों स्कूल में हथियार लेकर पहुंचे और टीचर की पिटाई करने लगे. जिसके बाद स्कूल में डर का माहौल बन गया.
स्कूल में अभिभावकों की गुंडागर्दी!: वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पहले अभिभावक टीचरों की पिटाई कर रहे हैं. उसके बाद सभी टीचर वहां पर पहुंच जाते हैं, जो उनको वहां पर पकड़ लेते हैं. उसके बाद वहां से जाते हुए सभी टीचरों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो जाते हैं. वहीं, स्कूल में बच्चे और टीचरों में डर का माहौल बन गया. इस घटना के बाद बच्चे काफी डरे हुए हैं.
पुलिस को दी मामले की शिकायत: स्कूल के अध्यापक पूर्ण सिंह ने शिकायत में बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नगला रोडना में अध्यापक पूर्ण सिंह ने 8वीं क्लास के विद्यार्थी सबीर को कक्षा में बलगम चबाने के लिए मना किया था. इस पर बच्चा अकड़ने लग गया व कक्षा से भागकर अपने घर चला गया. वहां से अपने पिता व चाचा शेरखान व बलवान को बुलाकर लाया. दोनों बाइक पर आए और आते ही अध्यापक को मारने लगे. इस दौरान उन्होंने टीचर का चश्मा तोड़ दिया. कक्षा में बच्चों के सामने टीचर के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने लगे.