सूरत: गुजरात का पहला सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट बनकर तैयार हो गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को सेमीकंडक्टर प्लांट का उद्घाटन किया. सूरत में पलसाना तालुका के बगुमरा गांव में इस प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का उत्पादन शुरू हो गया है. 30 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बना यह प्लांट प्रतिदिन तीन लाख सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन करेगा. सुची सेमीकॉन (Suchi Semicon) तीन साल में 100 मिलियन डॉलर (840 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के जरिये सेमीकंडक्टर प्लांट के शुभारंभ पर राज्य सरकार को बधाई दी.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल सेमीकंडक्टर है और यह डिजिटल क्रांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस तरह के उत्पादों को गुजरात में शुरू करने और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को सेमीकंडक्टर सप्लाई करने का लक्ष्य लेकर प्रदेश के उद्यमी आगे बढ रहे हैं.
सुची सेमीकॉन ने की प्लांट की स्थापना
उन्होंने कहा, कोरोना काल के बाद बहुत ही कम समय में सुची सेमीकॉन कंपनी द्वारा प्लांट की स्थापना एवं संचालन किया गया है. एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी सेमीकंडक्टर निर्माण के उनके दृष्टिकोण की सराहना की थी और उसे प्रोत्साहित किया था.
आज Suchi Semicon के अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट का उद्घाटन करने का अवसर मिला।
— C R Paatil (@CRPaatil) December 15, 2024
यह प्लांट भारत की तकनीकी उत्कृष्टता को एक नई दिशा देगा और सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भरता की ओर एक सशक्त कदम है।
इसके साथ ही, यह सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेगा, जिससे न… pic.twitter.com/VEceuKZ8Ke
केंद्रीय मंत्री पाटिल ने आगे कहा कि गुजरात देश में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में पहले स्थान पर है, जबकि सूरत गुजरात में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में पहले स्थान पर है. तापी से वापी तक का भूजल ही उद्यमियों को प्रेरित करता है. यह इस धरती का ही प्रभाव है कि उद्यमी जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, वहीं सफलता का डंका बजाते हैं.
1500 इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरों को रोजगार
पाटिल ने सुची सेमीकॉन के संस्थापक अशोक मेहता को बधाई देते हुए कहा, "1500 रुपये की नौकरी से अपना करियर शुरू करने वाले अशोकभाई आज सेमीकंडक्टर प्लांट में 1500 प्रतिभाशाली इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरों को रोजगार दे रहे हैं." उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे वर्षा जल संचयन के माध्यम से जल संचयन को बढ़ावा दें और भूजल को बढ़ाएं.
अशोक मेहता ने बताई सेमीकंडक्टर व्यवसाय में प्रवेश की यात्रा
सूरत के कपड़ा निर्यातक और सुची इंडस्ट्रीज के संस्थापक अशोक मेहता ने सेमीकंडक्टर व्यवसाय में प्रवेश की यात्रा के बारे में कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग में, सेमीकंडक्टर चिप्स दुनिया के सबसे महंगे और आवश्यक भागों में से एक है. कोरोना काल के बाद वर्ष 2021 से लगातार दो वर्षों तक शोध एवं विश्लेषण किया गया. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग 12 देशों की यात्रा की और पिछले एक साल में प्लांट का निर्माण कार्य पूरा किया और अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट को साकार किया. इस प्लांट से न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में फायदा होगा.
गुजरातियों में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की क्षमता
वहीं, इस अवसर पर राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, एसी, डिजिटल मेडिकल डिवाइस, इंटरनेट की डेटा टेक्नोलॉजी आदि में 'सेमीकंडक्टर' की भूमिका मुख्य होती है. गुजरात और गुजरातियों में भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की क्षमता है, जिसे सुची ग्रुप ने साबित किया है. सुची ग्रुप का उद्यम अन्य माइक्रोचिप्स उद्योग समूहों को बढ़ावा देगा.
यह भी पढ़ें- कैसे खत्म होगी ट्रेन यात्रियों की समस्या, ऑनलाइन वेटिंग टिकट वालों पर दोहरी मार !