ETV Bharat / state

खनौरी बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट, अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात, बोलीं-आपातकाल जैसे हालात - VINESH PHOGAT ON KHANAURI BORDER

खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पहुंची. यहां लोगों से आंदोलन में जुड़ने की अपील की.

Congress MLA Vinesh Phogat at Shambhu border
खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

जींदः हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज को जरूरत है. इसलिए अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए. अगर बार-बार मैदान की लाइन को टच करके जाएंगे तो विरोधी भी सोचेगा कि हम कमजोर है.

दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.

खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Etv Bharat)

आम और किसान आंदोलन से जुड़ेः मौके पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की की अपील की है. इसी बीच रविवार को विनेश फोगाट भी यहां पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की समाज को जरूरत है. हर दिन और हर घंटा उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. वो ये सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वो इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकाबला करें.

पीएम मोदी को भाषण के अलावा भी कुछ करना होगाः विनेश फोगाट ने आगे कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है. सरकार को इसका समाधान निकालना होगा. प्रधानमंत्री मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा. इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा.

शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च चाहते हैं किसानः गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान तीन बार दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, हरियाणा पुलिस उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रही है. यही वजह है कि उनकी दिल्ली कूच तीन बार विफल हो चुकी है. इससे किसानों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च निकालना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है. जिससे किसान घायल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा शिक्षा मंत्री का AAP पर निशाना, बोले- 'किसानों को बरगला रही पंजाब की निकम्मी सरकार' -

जींदः हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज को जरूरत है. इसलिए अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए. अगर बार-बार मैदान की लाइन को टच करके जाएंगे तो विरोधी भी सोचेगा कि हम कमजोर है.

दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.

खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Etv Bharat)

आम और किसान आंदोलन से जुड़ेः मौके पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की की अपील की है. इसी बीच रविवार को विनेश फोगाट भी यहां पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की समाज को जरूरत है. हर दिन और हर घंटा उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. वो ये सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वो इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकाबला करें.

पीएम मोदी को भाषण के अलावा भी कुछ करना होगाः विनेश फोगाट ने आगे कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है. सरकार को इसका समाधान निकालना होगा. प्रधानमंत्री मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा. इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा.

शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च चाहते हैं किसानः गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान तीन बार दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, हरियाणा पुलिस उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रही है. यही वजह है कि उनकी दिल्ली कूच तीन बार विफल हो चुकी है. इससे किसानों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च निकालना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है. जिससे किसान घायल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा शिक्षा मंत्री का AAP पर निशाना, बोले- 'किसानों को बरगला रही पंजाब की निकम्मी सरकार' -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.