जींदः हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज को जरूरत है. इसलिए अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए. अगर बार-बार मैदान की लाइन को टच करके जाएंगे तो विरोधी भी सोचेगा कि हम कमजोर है.
दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.
आम और किसान आंदोलन से जुड़ेः मौके पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की की अपील की है. इसी बीच रविवार को विनेश फोगाट भी यहां पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की समाज को जरूरत है. हर दिन और हर घंटा उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. वो ये सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वो इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकाबला करें.
#WATCH खनौरी बॉर्डर पर कांग्रेस नेता विनेश फोगट ने कहा, " वह (किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल) दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं...मैं पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह करती हूं...देश में आपातकाल जैसी स्थिति है...सरकार को इसका… pic.twitter.com/fDok9as8cP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
पीएम मोदी को भाषण के अलावा भी कुछ करना होगाः विनेश फोगाट ने आगे कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है. सरकार को इसका समाधान निकालना होगा. प्रधानमंत्री मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा. इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा.
शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च चाहते हैं किसानः गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान तीन बार दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि, हरियाणा पुलिस उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रही है. यही वजह है कि उनकी दिल्ली कूच तीन बार विफल हो चुकी है. इससे किसानों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च निकालना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है. जिससे किसान घायल हो रहे हैं.
#WATCH | At the Khanauri border, Farmer leader Gurnam Singh Charuni says, " the demands of the protest are the same. they (farmers) are protesting silently, but no one is listening to them... the government should call the farmers for talks and find a solution... we are trying to… pic.twitter.com/ztrx6GZ93z
— ANI (@ANI) December 15, 2024