ETV Bharat / state

फेसबुक पर ठगों से सावधान! बड़े फ्रॉड का हुआ खुलासा, सस्ती बाइक बेचने का देते थे झांसा - PALWAL POLICE ACTION

सस्ते दामों में बाइक बेचने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

PALWAL POLICE ACTION
बाइक बेचने का झांसा देकर फ्रॉड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

पलवल : साइबर क्राइम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति फेसबुक पोस्ट पर बाइक बेचने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. दोनों व्यक्ति नूंह के पचगांव निवासी आशिक व नफीश है, जो इस काम के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल भी करते हैं. वे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस फ्रॉड को अंजाम देते हैं. सूचना में आगे कहा गया था कि दोनों फिलहाल हथीन रोड पर बलैनो गाड़ी में पलवल आये हैं. इसी दौरान साइबर क्राइम की टीम ने सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक मोबाइल फोन मिला, जिनमें फेसबुक पर बाइक बेचने के विज्ञापन व व्हाट्सएप्प पर खाता खरीदने व बेचने संबंधी चैट मिली.

फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे बदमाश : पुलिस ने जब जांच की तो एक बैंक खाता सर्व हरियाणा बैंक में तावडु निवासी जतिन के नाम का मिला. इस खाते के खिलाफ दो शिकायतें मिलीं. आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उक्त साइबर ठगों के साथी तावडू निवासी जतिन व जिला नूंह के ही दिहाना निवासी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गिरोह बनाकर फेसबुक पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालकर फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे, जिसके लिए वे क्यूआर कोड भी लोगों के पास भेज देते थे. आरोपियों के फोनों में क्यूआर कोड के अलावा खाता खरीदने व बेचने, बाइक बेचने संबंधी चेकों के अलावा फोटो भी मिले.

थाना प्रभारी ने बताया कि चारों ठगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है. ठगों के गिरोह में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह के गिरोह के खिलाफ पलवल पुलिस लगातार कारवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में मेगा साइबर फ्रॉड का खुलासा, 24 आरोपियों ने कर डाली 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी, नोट गिनने की मशीन बरामद

पलवल : साइबर क्राइम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति फेसबुक पोस्ट पर बाइक बेचने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. दोनों व्यक्ति नूंह के पचगांव निवासी आशिक व नफीश है, जो इस काम के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल भी करते हैं. वे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस फ्रॉड को अंजाम देते हैं. सूचना में आगे कहा गया था कि दोनों फिलहाल हथीन रोड पर बलैनो गाड़ी में पलवल आये हैं. इसी दौरान साइबर क्राइम की टीम ने सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक मोबाइल फोन मिला, जिनमें फेसबुक पर बाइक बेचने के विज्ञापन व व्हाट्सएप्प पर खाता खरीदने व बेचने संबंधी चैट मिली.

फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे बदमाश : पुलिस ने जब जांच की तो एक बैंक खाता सर्व हरियाणा बैंक में तावडु निवासी जतिन के नाम का मिला. इस खाते के खिलाफ दो शिकायतें मिलीं. आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उक्त साइबर ठगों के साथी तावडू निवासी जतिन व जिला नूंह के ही दिहाना निवासी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गिरोह बनाकर फेसबुक पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालकर फर्जी खाते में पैसे डलवाते थे, जिसके लिए वे क्यूआर कोड भी लोगों के पास भेज देते थे. आरोपियों के फोनों में क्यूआर कोड के अलावा खाता खरीदने व बेचने, बाइक बेचने संबंधी चेकों के अलावा फोटो भी मिले.

थाना प्रभारी ने बताया कि चारों ठगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है. ठगों के गिरोह में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह के गिरोह के खिलाफ पलवल पुलिस लगातार कारवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में मेगा साइबर फ्रॉड का खुलासा, 24 आरोपियों ने कर डाली 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी, नोट गिनने की मशीन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.